मार्निंग वॉक पर निकले लोगों को पुलिस ने किया 'गुड मॉर्निंग', अभियान चला कर लोगों को कराया सुरक्षा का एहसास | New India Times

वी.के. त्रिवेदी, ब्यूरो चीफ, लखीमपुर-खीरी (यूपी), NIT:

मार्निंग वॉक पर निकले लोगों को पुलिस ने किया 'गुड मॉर्निंग', अभियान चला कर लोगों को कराया सुरक्षा का एहसास | New India Times

पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा द्वारा चलाई गई मुहिम “गुड मॉर्निंग” के तहत सोमवार को धौरहरा पुलिस ने सुबह पांच बजे सड़कों पर निकलकर कस्बे से मार्निंग वॉक पर निकले बुजुर्ग, युवा व महिलाएं जहां भी मिले पुलिस ने सभी को गुड मॉर्निंग बोलकर सभी का हौसला अफजाई किया।
इसके अलावा सुबह-सुबह खेलने व कोचिंग के लिए निकले बच्चों से भी पुलिस ने “गुड मॉर्निंग” किया।
धौरहरा कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने “गुड मॉर्निंग फ्रेंड्स” अभियान चलाकर लोगों को सुरक्षा का अहसास कराया।पुलिस की इस अभियान की लोगों ने जमकर सराहना की।
इस दौरान आज सुबह जब लोग “मॉर्निंग वॉक” पर थे तो पुलिस भी निकली और लोगों को खासकर बुजुर्ग,महिलाओं और लड़कियों व को गुड मॉर्निंग विश किया साथ ही अलर्ट रहने की सलाह दी।

धौरहरा कस्बे में किया भ्रमण

सोमवार सुबह सुबह धौरहरा पुलिस ने आम जन से दोस्ती का हाथ बढ़ाया तो लोग हतप्रभ रह गए। आम तौर पर पुलिस को देखते ही लोग घबरा जाते हैं, लेकिन धौरहरा में पुलिस क्षेत्राधिकारी व प्रभारी निरीक्षक व उप निरीक्षक योगेश कुमार शंखधार के इस पहल की सराहना हो रही है।
उच्चधिकारियों के दिशा-निर्देशन में गुड मॉर्निंग फ्रेंड्स अभियान के तहत पुलिस के सभी अधिकारियों ने धौरहरा कस्बे में भ्रमण किया गया।
बुजुर्ग, महिलाओं और लड़कियों को गुड मॉर्निंग विश किया साथ ही अलर्ट रहने की सलाह दी।

वरिष्ठ जन व सम्मानित लोगों से बातचीत

मार्निंग वॉक पर निकले लोगों को पुलिस ने किया 'गुड मॉर्निंग', अभियान चला कर लोगों को कराया सुरक्षा का एहसास | New India Times

भ्रमण के दौरान मॉर्निंग वॉक पर मौजूद वरिष्ठ जन व सम्मानित लोगों से संवाद स्थापित किया। महिलाओं बालिकाओं से महिला पुलिस अधिकारियों ने वार्ता की तथा उनको उनकी कुशलक्षेम पूछी पुलिस के प्रति विश्वास व सुरक्षा की भावना विकसित की।

अच्छे व्यवहार रहेंगे तो लोग परेशानी बता सकेंगे

मॉर्निंग वॉक पर होने वाले अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस द्वारा सभी ऐसे स्थानों का भ्रमण किया गया जहां मॉर्निंग वॉक पर पुरुष व महिलाएं आती-जाती हैं उप निरीक्षक योगेश कुमार शंखधार ने कहा कि यदि लोगों से अच्छे व्यवहार रहेंगे तो लोग बेहिचक अपनी परेशानी पुलिस को बता सकेंगे।
पुलिस अधीक्षक के द्वारा चलाई गई इस मुहिम को देखकर लोगों ने उनकी सराहना शूरू कर दी है इस दौरान उप निरीक्षक योगेश कुमार शंखधार के नेतृत्व में महिला आरक्षी शिखा, चांद राजपूत, रक्षा यादव, दुर्गेश कुमारी, कुमारी अर्चना आदि पुलिसकर्मियों ने मार्निंग वॉक के दौरान धौरहरा कस्बे में लोगों से मिलकर “गुड मॉर्निंग” हाय हैलो बोलकर सुरक्षा का भरोसा दिलाया।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading