अंतर्राज्यीय लूट करने वाली गैंग के दो मास्टरमाइंड सदस्य गिरफ्तार | New India Times

जमशेद आलम, ब्यूरो चीफ, भोपाल (मप्र), NIT:

अंतर्राज्यीय लूट करने वाली गैंग के दो मास्टरमाइंड सदस्य गिरफ्तार | New India Times

अभोपाल शहर में अपराधों पर नियंत्रण एवं शांति व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस आयुक्त श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री अवधेश गोस्वामी द्वारा चोरों, लूटेरों व नकबजनों की धरपकड़ हेतु दिये गये दिशा निर्देश कें पालन में पुलिस उपायुक्त श्री साई कृष्णा, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्री शशांक सिंह व सहायक पुलिस आयुक्त श्री विरेन्द्र मिश्रा के मार्गदर्शन मे थाना हबीबगंज पुलिस ने अंतर्राज्यीय शातिर ठगों को गिरफ़्तार कर सनसनीखेज वारदात का खुलासा करने मे सफलता प्राप्त की है।

घटना का विवरण- दिनांक 31/05/2023 को आवेदक किशन पटेल द्वारा एक टंकितशुदा आवेदन पत्र प्रस्तुत कर शिकायत की गई कि दिनांक 17/05/2023 को एक्स एल-6 कार क्रं. TS07-JN-5340 मे सवार अज्ञात 6 लोगो द्वारा पुलिस बनकर मारपीट कर जबरदस्ती एक स्कूल बैग जिसमे 20,00,000/- रूपये रखे थे छिन लिये गये है। उक्त आवेदन पत्र पर एक्स एल-6 वाहन क्रं. TS07-JN-5340 सवार अज्ञात 06 आरोपियो के विरूद्ध अप. क्रं. 303/2023 धारा 394 भा.द.वि. पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

 प्रकरण मे पुलिस द्वारा अपराध की गंभीरता को देखते हुये वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में तत्परता से पुलिस टीम द्वारा एक्स एल-6 वाहन क्रं. TS07-JN-5340 के पंजीकृत स्वामी से संपर्क किया गया एवं थाना हबीबगंज क्षेत्र के आसपास के होटल चैक करने पर आरोपियो का संबध हैदराबाद से होना पाया गया। उक्त जानकारी के आधार पर फुटेज व तकनीकी विश्लेषण करने पर आरोपियो के पुनः दिनांक 26/05/23 भोपाल मे आने व तब से लगातार मध्यप्रदेश व राजस्थान के शहरो मे उपस्थिति की जानकारी प्राप्त होने पर दिनांक 02/06/2023 को ब्यावरा-राजगढ़ रोड़ पर सोनकच्छ टोल-प्लाजा के पास सटीक सूचना के आधार पर संदेही आर्टिगा कार को घेराबंदी कर रोका गया एवं कार को चेक करने पर उक्त कार मे संदेही बत्तुला महेश एवं चिन्नम कृष्णा नि0 हैदराबाद, तेलंगाना बताया जिन्हे थाना हबीबगंज लाकर पुछताछ की जाने पर उक्त आरोपियो द्वारा थाना हबीबगंज की लूट की घटना अपने चार अन्य साथी अनिल, शेखर, सतीश एवं प्रदीप के साथ मिलकर हैदराबाद से ट्रेवल्स से एक्स एल-6 कार क्रं. TS07-JN-5340 किराये से लेकर फरियादी से 20.00 लाख रूपये लूटना बताया।

आरोपी चिन्नम कृष्णा द्वारा लूटी गई राशि मे से खेती की जमीन खरीदने के लिए सट्टा बेटिंग एप के माध्यम से अपने बैंक खाता मे राशि रूपये 10.00 लाख रूपये एवं अन्य खातो मे 2.00 लाख रूपये ट्रांसफर किये गये थे जिन्हे बैंक खाता के माध्यम से जप्त किया गया है। शेष राशि 04 अन्य फरार आरोपियो के पास होना बताया है। फरार आरोपियो की पतारसी व शेष राशि जप्ती हेतू गिरफ्तारशुदा दोनो आरोपियो को न्यायालय पेश कर पुलिस रिमांड प्राप्त किया जा रहा है।

तरीका वारदात- पुछताछ मे गिरफ्तारशुदा आरोपी बत्तुला महेश एवं चिन्नम कृष्णा द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा अपनी गैंग के अन्य साथियो के साथ मिलकर छोटी राशि जमा कर सट्टा बेटिंग एप की आई.डी. पासवर्ड प्राप्त कर गेम पर सट्टा लगाया जाता था। इसके बाद एप की हेल्प डेस्क के माध्यम से सट्टा खेलने की आई.डी. मे 10 से 20 लाख रूपये की लिमिट बढाने का बोलने पर हेल्प डेस्क द्वारा बड़ी राशि खाते मे जमा करने से इंकार करते हुये उक्त राशि हवाला के माध्यम से नगद भेजने का कहां जाता था एवं एप पर हवाला कारोबारी का नंबर आरोपियो को उपलब्ध कराया जाता था। इस पर आरोपी हवाला कारोबारी के नंबर पर संपर्क कर 10 से 20 लाख देने के बहाने हवाला कारोबारी को बुलाकर उसके पास नगद पैसे होने पर उसे लूट लेते थे एवं नगद पैसे नही होने की स्थिति मे उसे धमकाकार उसके मोबाईल फोन से गेमिंग एप डेस्क को बताई गई राशि क्लियर कराकर ठगी कर लेते थे जिस कारण गेमिंग एप से वह राशि आरोपियो की बैटिंग आई.डी. मे आने पर आरोपी वह राशि अपने बैंक खाते मे ट्रांसफर कर लेते है। आरोपियो द्वारा अलग-अलग राज्य मे इस तरह की वारदाते करना बताई है जिनकी तस्दीक की जा रही है।

नाम/पता गिरफ्तारशुदा आरोपी

1-बतुल्ला महेश पुत्र बतुल्ला यादैय्या उम्र 33 वर्ष(शिक्षा 12वी, पेशा ड्रायवर) नि0 म.नं. 11-132-582/1, रोड़ नं. 15, अल्कापुरी काँलोनी, हैदराबाद

2-चिन्नम कृष्णा पुत्र नरसिम्हा उम्र 29 वर्ष     (शिक्षा 12वी, पेशा ड्रायवर) नि0 11-21-1722/1, N.T.R. नगर, हैदराबाद।

सराहनीय भूमिका– वरिष्ठ अधिकारियो के दिशानिर्देश एवं मार्गदर्शन मे टीम गठित कर त्वरित कार्यवाही कर मुख्य भूमिका मे थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष राज सिंह, उपनिरी0 विवेक शर्मा, उपनिरी0(प्र0) शत्रुघ्न पटले, सहायक उपनिरी0 मनोज यादव, प्र0आर0 राघवेन्द्र भास्कर, ज्ञानेन्द्र द्विवेदी, पुष्पेन्द्र यादव, नारायण शर्मा, आर0 रामनरेश, शिवराज, पंकज व रामकुमार की सराहनीय भूमिका रही है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading