मेरा समीकरण फेल, पसमांदा समीकरन हिट: एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, एआईपीएमएम मोहम्मद यूनुस | New India Times

फ़राज़ अंसारी, ब्यूरो चीफ, बहराइच (यूपी), NIT:

मेरा समीकरण फेल, पसमांदा समीकरन हिट: एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, एआईपीएमएम मोहम्मद यूनुस | New India Times

पसमांदा हितों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर संघर्षरत सामाजिक संगठन ऑल इण्डिया पसमांदा मुस्लिम महाज़ निकाय चुनाव में जीत हासिल करने वाले सभी प्रत्याशियों विशेष करके पसमांदा मुस्लिम समाज के लोगों को मुबारकबाद एवं हार्दिक शुभकामनाएं देता है और उनके सुंदर भविष्य की कामना करता है तथा संगठन उम्मीद जाहिर करता है कि आने वाले समय में आप हम सब लोग मिलकर सुंदर राष्ट्र निर्माण एवं सुखद समाज निर्माण में अपना योगदान देंगे। संगठन ने चुनाव से पूर्व प्रदेश के सत्तारूढ़ एवं अन्य राजनीतिक दलों से प्रत्येक जिले में प्रत्येक स्तर पर मजबूत पसमांदा प्रत्याशियों को टिकट चयन में वरीयता देकर उन्हें जनप्रतिनिधित्व का अवसर देने की मांग की थी। साथ साथ प्रधानमंत्री को लिखित पत्र द्वारा पसमांदा मुस्लिम समाज को निकाय चुनाव में वरीयता देने की अपील किया था जिसका संज्ञान प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा लिया गया था। संगठन की मांग को दृष्टिगत रखते हुए विशेषकर सत्तारूढ़ दल भाजपा एवं अन्य राजनीतिक दलों ने पसमांदा प्रत्याशियों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में टिकट दिया था। संगठन के अथक प्रयासों एवं चुनाव में पसमांदा समाज के सबसे मजवूत प्रत्याशी की और सामूहिक मतदान की रणनीति के कारण भारी संख्या में पसमांदा मुस्लिम समाज से प्रतियाशियों ने जीत हासिल की है। राजग गठबंधन के रामपुर स्वार से पसमांदा मुस्लिम प्रत्याशी शफीक अहमद अंसारी की जीत पसमांदा समाज की रणनीति द्वारा जीत का बड़ा उदाहरण है। ऑल इण्डिया पसमांदा मुस्लिम महाज़ के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर मुहम्मद युनुस ने कहा है कि आने वाले लोक सभा एवं विधान सभा के चुनाव में इसी रणनीति के द्वारा पसमांदा मुस्लिम समाज के प्रतियाशियों को चुनाव मैदान में उतार जायेगा। उन्होंने कहा है कि इसे समस्त पसमांदा समाज की राजनीतिक चेतना और रणनीति की जीत बताते हुए कहा कि अब समय आ गया है जब हमारा पसमांदा समाज अशराफ समाज के बनाए मकड़जाल से निकलकर संगठन के नारे अपना फैसला अपना सम्मान 85% पसमांदा की अब यह पहचान को चरितार्थ करता दिखाई दे रहा है।
संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि यह तो अभी केवल प्रारंभिक परिणाम हैं, भविष्य में. लोकसभा विधानसभा स्तर पर भी पसमांदा मुस्लिम महाज़ रणनीत के साथ अपनी जीत का लोहा मनवायेगा।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading