कर्नाटक विधानसभा चुनाव: कित्तूर बेल्ट में 7 सीटों पर सिमटी भाजपा, स्टार प्रचारक के रूप में गिरीश महाजन को सौंपी गई थी बेलगांव की जिम्मेदारी, सही साबित हुआ NIT का एक्जिट पोल | New India Times

नरेन्द्र कुमार, ब्यूरो चीफ, जलगांव (महाराष्ट्र), NIT:

कर्नाटक विधानसभा चुनाव: कित्तूर बेल्ट में 7 सीटों पर सिमटी भाजपा, स्टार प्रचारक के रूप में गिरीश महाजन को सौंपी गई थी बेलगांव की जिम्मेदारी, सही साबित हुआ NIT का एक्जिट पोल | New India Times

10 मई को 224 सीटों वाली कर्नाटक विधानसभा के लिए संपन्न चुनावों के नतीजे आज 13 मई को घोषित किए गए जिसमें कांग्रेस ने मैजिक फिगर 113 से आगे बढ़ते हुए 136 सीटें जीतकर स्पष्ट बहुमत हासिल कर लिया है। भाजपा 63, जेडीएस 22 अन्य को 04 सीटें मिली हैं। कर्नाटक में भाजपा की करारी हार का ठीकरा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह पर न फोड़ा जाए इसका पूरा इंतज़ाम करते हुए कर्नाटक भाजपा के नेताओं को टीवी स्क्रीन पर लाया गया और मोदी शाह को बड़ी चालाकी से गायब कर दिया गया। इस चुनाव के लिए भाजपा ने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की थी जिसमें महाराष्ट्र के दर्जन-भर चेहरे शामिल थे। नतीजों के बाद महाराष्ट्र भाजपा के नेताओं ने भी कर्नाटक की हार को छोटी आंकते हुए उत्तर प्रदेश निकाय के नतीजों को बढ़चढ़ कर पेश कर अपनी नाकामी को ढकने का प्रयास किया। शिंदे-फडणवीस सरकार के मंत्री गिरीश महाजन को पार्टी ने बेलगांव जिले में शामिल 10 सीटों को जितवाने की जिम्मेदारी दी थी। यहाँ भाजपा केवल 5 सीटें जीतने में सफल हुई है जब कि कित्तूर बेलगांव इलाके की कुल 18 सीटों में से 11 सीटें कांग्रेस के खाते में गई है।

कर्नाटक विधानसभा चुनाव: कित्तूर बेल्ट में 7 सीटों पर सिमटी भाजपा, स्टार प्रचारक के रूप में गिरीश महाजन को सौंपी गई थी बेलगांव की जिम्मेदारी, सही साबित हुआ NIT का एक्जिट पोल | New India Times

इस बेल्ट में नतीजे कुछ इस प्रकार से है:- बेलगांव दक्षिण बीजेपी, गोकाक बीजेपी, हुक्केरी बीजेपी, खानपुर बीजेपी, निपानी बीजेपी, रायबाग बीजेपी, आरभावी बीजेपी, बेलगांव उत्तर कांग्रेस, बेलगांव ग्रामीण कांग्रेस, अथानी कांग्रेस, बैलहोंगल कांग्रेस, चिकोडी कांग्रेस, कागवाड कांग्रेस, कित्तूर कांग्रेस, कूड़ाची कांग्रेस, रामदुर्ग कांग्रेस, सौंदत्ति यलम्मा कांग्रेस, यमकनमर्डी कांग्रेस।

NIT ने चुनाव से जुड़ी अपनी एक खबर में यह अनुमान व्यक्त किया था कि कर्नाटक में कांग्रेस 150 सीटें जीत सकती है अंतिम नतीजों में वह 136 पर विजयी रही। पूरे कर्नाटक में भाजपा के बेहद खराब प्रदर्शन को लेकर सूचीबद्ध किए गए 40 स्टार प्रचारकों पर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की ओर से कोई कार्रवाई होगी क्या या फिर महाराष्ट्र में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों में गुजरात पैटर्न की तहत कइयों के टिकट कटेंगे और उनकी जगह नए चेहरों को मौका दिया जाएगा यह आने वाला वक्त ही बताएगा।

जामनेर कांग्रेस ने मनाया जश्न

कर्नाटक के शानदार नतीजों के बाद जलगांव जिले के लगभग सभी ब्लॉक्स में मवीआ की ओर से जश्न मनाया गया। जामनेर में ब्लाक के वरिष्ठ नेता शरद पाटिल के नेतृत्व में तमाम कांग्रेसियों ने साथ आकर खुशी जाहिर की और जनता में मिठाई बांटी। इस दौरान शंकर राजपूत, मदन जाधव, रफीक मौलाना, जगदेव बोरसे समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading