बुरहानपुर आएंगे बोहरा समाज के धर्मगुरु हिज़ हालिनेस डॉ सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन साहब | New India Times

मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

बुरहानपुर आएंगे बोहरा समाज के धर्मगुरु हिज़ हालिनेस डॉ सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन साहब | New India Times

बोहरा समाज बुरहानपुर के प्रख्यात सामाजिक कार्यकर्ता एवं समाज के प्रवक्ता मुल्ला तफज्जुल हुसैन मुलायम वाला ने बताया कि बुरहानपुर वासियों सहित पूरे ज़िले को यह समाचार देते हुए अत्यंत खुशी हो रही है कि बोहरा समाज की अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त शख्सियत, बोहरा समाज के धर्मगुरु हिज हालीनेस डॉ सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन साहब का लॉकडाउन के बाद पहला बुरहानपुर दौरा होने जा रहा है। समाज प्रवक्ता मुल्ला तफज्जुल हुसैन मुलायम वाला ने बताया कि बोहरा समाज के धर्मगुरु डॉ सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन साहब आगामी 15, 16, 17, 18 मई 2023 सोमवार, मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को 4 दिन बुरहानपुर शहर में रहेंगे और बोहरा समाज की अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त दरगाह, दरगाहे हकीमी में संपन्न होने वाले उर्स शरीफ़ में शरीक होकर सरपरस्ती और रहनुमाई फरमाएंगे। समाज के प्रवक्ता मुल्ला तफज्जुल हुसैन मुलायम वाला ने बताया कि बोहरा समाज के धर्मगुरु इन दिनों मध्यप्रदेश के कुक्षी, डही, बड़वानी, खरगोन आदि के दौरे पर चल रहे हैं। इस कड़ी में बुरहानपुर से दाऊदी बोहरा समाज के गणमान्य जन सहित बुरहानपुर आमिल शेख सैफुद्दीन अमरावती वाला साहब की सदारत में बोहरा जमात, अंजुमन ए ज़कवी जमात कमेटी के लगभग 15 मेम्बर्स ने 09 मई को बड़वानी का दौरा करके बोहरा समाज के धर्मगुरु की खिदमत ए आलिया में बुरहानपुर आने का निमंत्रण सादर प्रस्तुत किया जिसे उनके द्वारा सहर्ष स्वीकार कर बुरहानपुर आगमन की स्वीकृति प्रदान की गई है। समाज मीडिया प्रभारी मुल्ला तफज्जुल हुसैन मुलायम वाला ने बताया कि बुरहानपुर शहर के सभी श्रद्धालुगण, जो बेसब्री और बेचैनी के साथ बोहरा समाज के अध्यात्मिक धर्मगुरु के बुरहानपुर आगमन का इंतजार करते करते उनकी आंखें तरस गई थी, अब ऐसे श्रद्धालुओं की खुशी की कोई इंतिहा नहीं है। ऐसे श्रद्धालु 4 दिन बुरहानपुर में हिज़ हालीनेस डॉक्टर सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन साहब का दीदार कर सकेंगे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading