वी.के. त्रिवेदी, ब्यूरो चीफ, लखीमपुर-खीरी (यूपी), NIT:

यूपी निकाय चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान जारी है। इस बीच लखीमपुर खीरी से भाजपा और सपा कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। यह बवाल लखीमपुर शहर के डीएस कॉलेज मतदान केंद्र पर हुआ है, दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं के बीच बवाल लखीमपुर शहर के धर्म सभा इंटर कॉलेज मतदान केंद्र पर हुआ है। दोनों ओर से हाथापाई और जमकर पत्थर चलने की भी सूचना है हालांकि खीरी प्रशासन ने घटना से साफ इन्कार किया है। डीएम का कहना है कि मतदान शांतिपूर्वक चल रहा है।
बताया जा रहा है कि इस बवाल में भाजपा प्रत्याशी पुष्षा सिंह के बेटे की कार का शीशा टूट गया। बीजेपी प्रत्याशी पुष्पा सिंह के पति अवधेश सिंह ने आरोप लगाया है कि सपा प्रत्याशी रमा के पति मोहन बाजपेयी के समर्थकों ने उनकी गाड़ी पर हमला कर दिया इससे गाड़ी का शीशा टूट गया। मिली जानकारी के अनुसार हंगामे के बीच पुलिस ने बल प्रयोग कर दोनों पक्षों को तितर-बितर किया।

मतदान शुरू होते ही शहर के बूथों पर मतदाता पहुंचने लगे थे। मतदान का हाल जानने के लिए प्रत्याशी भी अपने दल-बल के साथ मतदान केंद्रों पर जा रहे हैं। डीएस कॉलेज के बूथ पर भाजपा और सपा प्रत्याशी के समर्थकों का आमना-सामना हो गया। दोनों तरफ से की गईं कुछ टिप्पणियों को लेकर दोनों के समर्थक भिड़ गए।
देखते ही देखते दोनों के समर्थकों के बीच हाथापाई शुरू हो गई। फिर अचानक पत्थर चलने लगे। एक पत्थर भाजपा प्रत्याशी पुष्पा सिंह के बेटे की कार पर लगा, जिससे कार का अगला शीशा टूट गया। भाजपा प्रत्याशी पुष्पा सिंह ने इसके पीछे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का हाथ बताया है।
उनका आरोप है कि उनके बेटे को कार से खींच कर पीटा गया। बवाल की सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी सदर संदीप सिंह मौके पर दल-बल सहित पहुंच गए उन्होंने भीड़ को तितर-बितर कराया। शहर के कई मतदान केंद्रों पर अभी भी तनाव की स्थिति है। यहां भाजपा व सपा और निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थक कई बार आमने सामने आ चुके हैं।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.