वी.के. त्रिवेदी, ब्यूरो चीफ, लखीमपुर खीरी (यूपी), NIT:

एक सफाईकर्मी ने पूर्व प्रधान पुत्र पर फर्जी व निराधार शिकायत निरंन्तर करते हुए ब्लैकमेलिंग का गम्भीर आरोप लगाया है। पीड़ित का कहना है कि शातिर शिकायतकर्ता फर्जी व तथ्यहीन शिकायत कर उसको मानसिक व सामाजिक तौर पर परेशान कर रहा है और उससे बराबर रुपयों की मांग की जा रही है मन मुताबिक सुविधा शुल्क न मिलने पर पूर्व प्रधान पुत्र झूठी शिकायत कर मुझे परेशान कर रहा है।

पीड़ित फुरकान अली पुत्र शब्बीर अली निवासी ग्राम जमकोहना पोस्ट लखपेडागंज थाना कोतवाली सदर जिला लखीमपुर खीरी ने पुलिस अधीक्षक खीरी व सम्बंधित उच्च अधिकारियों को लिखित शिकायत पत्र देते हुए बताया है कि हमारे ही गांव निवासी मोहम्मद सलीम पुत्र शकील अहमद जो कि पूर्व प्रधान के पुत्र हैं जो कि हमारी शिकायत 2016 से अभी तक बराबर कर रहे हैं जिनका कहना है कि हमारे पास आय से अधिक संपत्ति अर्जित है जिसकी जांच पूर्व में जिला पंचायत राज अधिकारी लखीमपुर, खंड विकास अधिकारी व सहायक विकास अधिकारी (पं) नकहा के द्वारा की जा चुकी है फिर भी शिकायतकर्ता के द्वारा हमारे ऊपर अनावश्यक फर्जी तरीके से शिकायत अभी भी की जा रही है। शिकायतकर्ता के द्वारा आए दिन किसी न किसी समाचार पत्र और सोशल मीडिया व फेसबुक पर भ्रामक खबरें मेरी छवि को धूमिल करने के लिए निकलवाता रहता है। अगर मैं किसी शादी समारोह व सामाजिक कार्यक्रमों में जाता हूं तो (शिकायतकर्ता) पूर्व प्रधान पुत्र के द्वारा मेरे फोटो व वीडियो फेसबुक व सोशल मीडिया में वायरल करता है जिससे पीड़ित काफी मानसिक तनाव में रहता है जबकि शिकायतकर्ता सीजेएम कोर्ट में 156/3 में भी जा चुका है वहां कोर्ट में शिकायतकर्ता की शिकायतें फर्जी पाई गई जिससे मुकदमा समाप्त हो चुका है। लेकिन फिर भी शिकायतकर्ता सलीम पुत्र शकील अहमद के द्वारा हमसे पैसे की निरन्तर मांग की जा रही है जबकि सलीम के द्वारा मुझसे 80,000 (अस्सी हजार) रुपए उधार के नाम पर वर्ष 2017 में लिया था वह वापस ना करके फिर से पैसे की मांग आए दिन करता रहता है। रूपया देने से इंकार कर दिया तो उसके खिलाफ झूठी शिकायत का सिलसिला जारी कर दिया जिससे पीड़ित फुरकान काफी परेशान हो चुका है। पीड़ित फुरकान के सामने आत्महत्या के सिवा कोई दूसरा रास्ता नहीं नजर आ रहा है। जीवन में मेरे या मेरे परिवार के साथ कोई अप्रिय घटना किसी प्रकार की घटित होती है तो उसका संपूर्ण दायित्व मोहम्मद सलीम पुत्र शकील अहमद का होगा। पीड़ित फुरकान अली ने पुलिस अधीक्षक खीरी को तहरीर देते हुए फर्जी व तथ्यहीन आरोप प्रत्यारोप लगाने वाले शिकायतकर्ता पर उचित कार्रवाई करके प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने की गुहार लगाई है। फिलहाल सम्बंधित जिम्मेदारों ने जांच कराकर विधिक कार्यवाही सुनिश्चित कराने का आश्वासन दिया है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.