राकेश यादव, देवरी/सागर (मप्र), NIT:

पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं जिले के आदर्श सरपंच रहे पंडित महादेव प्रसाद पाठक की पुण्यतिथि 4 अप्रैल से श्री संत सियावर दास सोशल एवं वेलफेयर सोसायटी द्वारा तीन दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें योगाचार्य के.एस. ठाकुर (भारत स्वाभिमान) पतंजलि जिला सागर द्वारा आम नागरिकों एवं विद्यार्थियों को डिग्निटी पब्लिक स्कूल ग्राउंड पर प्रातः 7:00 से 9:30 तक निःशुल्क योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें आसन, प्राणायाम, दिनचर्या एवं आहार शुद्धि एवं स्वास्थ्य की दृष्टि से समस्त योग की क्रियाओं का पूर्णता पतंजलि योग विद्या अनुसार प्रशिक्षण दिया जाएगा। समस्त नागरिकों से समिति ने अपील की है कि वह अधिक से अधिक संख्या में योग शिविर का लाभ लें। यह जानकारी समिति एवं स्कूल के संचालक डॉक्टर बी डी पाठक द्वारा प्रदान की गई।