मुबारक अली, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर (यूपी), NIT:

मुख्य कर निर्धारण अधिकारी राकेश कुमार सोनकर के नेतृत्व में ग्रहकर, जलकर वसूली अभियान चलाया गया, जिसके अन्तर्गत नगर क्षेत्र के कच्चा कटरा स्थित भवन संख्या- 213 (ए) पर बकाया धनराशि 6 लाख 15 हजार 41 रुपए जमा न करने की दशा में उक्त भवन को सीज किया गया। इसी क्रम में नगर क्षेत्र के अजीजगंज में स्थित भवन संख्या- 412 पर बकाया धनराशि 3 लाख 21 हजार 299 रुपए जमा न करने दशा में उक्त भवन पर सीजर की कार्यवाही की गई।
वसूली अभियान के समय नगर क्षेत्र के नवादा इंदेपुर में भवन संख्या- 1 पर बकाया धनराशि 25 लाख 49 हजार 911 रुपए जमा करने की दशा में उक्त भवन पर संचालित कोचिंग, जिम एवं दो दुकाने सीज की गई।भवन संख्या- 223- 228 पर बकाया धनराशि 16 लाख 70 हजार 87 रुपए जमा न करने की दशा में उक्त भवन पर संचालित पीटर इंग्लैंड शोरूम व मैरिज हाल सीज किया गया। वसूली अभियान मुख्य कर निर्धारण अधिकारी राकेश कुमार सोनकर, कर अधीक्षक सदानन्द एवं विजय कुमार तथा राजस्व निरीक्षक अश्वनी अवस्थी, कर संग्रहकर्ता मो०दीन, रामू शर्मा व योगेश कुमार मौजूद रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.