मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

बुरहानपुर में युवा कांग्रेस ज़िला अध्यक्ष उबैद उल्ला के नेतृत्व में युवा कांग्रेस ने जय स्तंभ चौराहे पर केंद्र सरकार का पुतला दहन किया और बताया कि देश में लोकतंत्र की हत्या की जा रही है। राहुल गांधी के सवालों पर नरेंद्र मोदी चुप्पी साधे हुए हैं। आज भाजपा की सरकार में सच्चाई की बात करने पर जनता के हित की आवाज़ उठाने पर सज़ा दी जा रही है। क्या हमारे देश का यही लोकतंत्र है?
कार्यक्रम में उपस्थित युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष नज़ीर अंसारी, ब्लॉक अध्यक्ष शुभम वाघ, संदीप जाधव, नानू महाजन, नितिन कावले, रविंद्र महाजन, सोनू गुप्ता, शकील खान, शेख शाहरुख, फरहान शाह, प्रदेश कांग्रेस महासचिव अजय रघुवंशी, महिला ग्रामीण जिला अध्यक्ष आर्ती लांडे, पूर्व ग्रामीण अध्यक्ष किशोर महाजन, पार्षद इनाम अंसारी, पार्षद हमीदुल्लाह डायमंड, सिद्दीक पहलवान, मुशर्रफ़ खान, पूर्व पार्षद रईस खान, पार्षद अजय बालापुरकर, इरफ़ान खान, नौशाद अहमद, उजैर अंसारी आदि उपस्थित रहे।
