अबरार अहमद खान/मुकीज खान, भोपाल (मप्र), NIT:

भोपाल सायबर क्राइम ने एक ऐसे छात्र को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है जो टेलीग्राम ग्रुप पर माध्यमिक शिक्षा मण्डल का लोगो उपयोग कर कक्षा 10-12 का प्रश्न पत्र उपलब्ध कराने के नाम पर लोगों को ठगी का शिकार बना रहा था।
मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 04 मार्च 2023 को परीक्षा नियन्त्रक माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्य प्रदेश भोपाल द्वारा सायबर क्राइम ब्रांच भोपाल में लिखित शिकायती आवेदन दिया था कि माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्य प्रदेश द्वारा आयोजित परीक्षाय वर्ष 2023 दिनांक 01 मार्च 2023 से प्रारंभ हो चुकी है। कतिपय असामाजिक तत्वों द्वारा माध्यमिक शिक्षा मण्डल का लोगो का उपयोग कर टेलीग्राम एप पर फर्जी लिंक तैयार की गई है। उस लिंक के माध्यम से मण्डल की परीक्षाओं के प्रश्न पत्र उपलब्ध कराये जाने का दावा करते हुये छात्रों से भीम एप के माध्यम से पैसों की अवैध वसूली की जा रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए भोपाल क्राईम ब्रांच ने वरिष्ठ अधिकारियों के मार्ग दर्शन में शिकायत आवेदन में आये तथ्यों एवं प्राप्त तकनीकी जानकारी के आधार पर टेलीग्राम ग्रुप एवं भारतपे वाॅलेट के उपयोगकर्तां के विरूद्व अपराध क्रमांक 25/2023 धारा 419 भादवि 66सी आईटी एक्ट इजाफा धारा 420 भादवि 66डी आईटी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। सायबर क्राइम जिला भोपाल की टीम द्वारा अपराध कायमी के पश्चात त्वरित कार्यवाही कर तकनीकि एनालिसिस से प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्य प्रदेश भोपाल के लोगो का उपयोग कर पैसे लेकर माध्यमिक शिक्षा मण्डल की कक्षा 10-12 परीक्षाओ के प्रश्न पत्र उपलब्ध कराने वाले आरोपी कौषिक दुबे पिता श्याम कुमार दुबे बी.काॅम तृतीया वर्षं, निवासी मंडीदीप भोपाल को गिरफ्तार कर एवं घटना में प्रयुक्त 01 बैंक पासबुक , एक मोबाइल फोन एवं 02 सिम कोर्ड जप्त किया गया । वहीं भोपाल सायबर क्राईम ने एक एडवाईजरी करते हुए लोगों से अपील की है कि कोई भी व्यक्ति परीक्षा पूर्व प्रश्न पत्र लेने के प्रलोभन में न आयें।
प्रश्न पत्र के बदले में किसी को भी पैसे न दें।
असामाजिक तत्वों के द्वारा पैसे कमाने के लिये गैस पेपर या डमी पेपर भेजे जाते हैं।
व्यक्ति को भरोसे में लेने लिये माध्यमिक षिक्षा मण्डल के लोगो (मोनो) का उपयोग किया जाता है। सायबर क्राईम संबंधित घटना घटित होने की सूचना भोपाल सायबर क्राइम के हेल्पलाइन नम्बर 9479990636 अथवा राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 1930 पर दें।
