मुबारक अली, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर (यूपी), NIT:

अमित कुमार पांडेय प्रभारी निरीक्षक थाना सदर बाजार ने पुलिस टीम द्वारा छापा मारकर 13 जुआरियों को गिरफ़्तार किया है।
शालीमार गार्डन के पीछे खाली प्लाट पर चल रहे जुए की सूचना पर अमित कुमार पांडेय प्रभारी निरीक्षक थाना सदर बाजार के नेतृत्व में उ0 नि0 अमित चौहान, उ0 नि0 मनोज कुमार, फिरोज हसन, पंकज चौधरी, दुर्गेश कुमार आदि पुलिस टीम ने छापा मारकर महेंद्र, पंकज, समीर, साबिर, एजाज हुसैन, नरेश कुमार, सद्दन, नियमत, इमरान,सत्तार खान, सज्जन, नफीस, प्रीतम सहित 13 लोगों को किया गिरफ्तार इनके कब्जे से ₹8850, 9 मोबाइल फोन, 4 मोटरसाइकिल बरामद हुए।
सुधीर जायसवाल एसपी सिटी ने बताया कि अमित कुमार पांडे प्रभारी थाना सदर बाजार को सूचना मिली कि शालीमार गार्डन के पास जुए खेला जा रहा है जिस पर थाना सदर बाजार ने छापा मारकर 13 लोगों को गिरफ्तार किया, इनके कब्जे से 80850 रूपए, 9 मोबाइल फोन, 4 मोटरसाइकिल बरामद की गई थाना सदर बाजार पुलिस द्वारा अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
