मुबारक अली, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर (यूपी), NIT:

थाना सेहरामऊ दक्षिणी पुलिस ने मुठभेड़ में सत्य शील टॉप टेन अपराधी को गिरफ़्तार किया है।
एस, आनन्द के निर्देश पर जनपद में चलाए जा रहे अपराधियों के खिलाफ अभियान में राजेंद्र बहादुर सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना सेहरामऊ के नेतृत्व में उ0 नि0 सतीश कुमार आदि पुलिस टीम ने जूनियर हाई स्कूल थाना सेहरामऊ दक्षिणी ग्राम इटौरा से सत्यशील थाना सेहरामऊ को मुठभेड़ में गिरफ़्तार कर 12 बोर की देसी बंदूक, दो कारतूस, खोखा बरामद किया।
एसपी सिटी सुधीर जायसवाल ने बताया कि एस आनंद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान में थाना सेहरामऊ दक्षिणी पुलिस ने टॉप 10 सत्यशील सिंह थाना सेहरामऊ को मुठभेड़ में गिरफ़्तार कर अवैध बंदूक व कारतूस बरामद किया है। गिरफ्तार अभियुक्त पर लगभग 20 मुकदमे अपराधिक पंजीकृत है। पुलिस द्वारा अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
