मुबारक अली, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर (यूपी), NIT:

जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने ककरा कला कंपोजिट विद्यालय का निरीक्षण कर मीड डे मिल दिए जाने वाली भोजन की गुणवत्ता व सफाई व्यवस्थाओं को जांचा। जिलाधिकारी ने कक्षा 8 में मौजूद बच्चों से अंग्रेजी के पुस्तक पढ़ कर देखा बच्चों अंग्रेजी की पुस्तक को सरलता के साथ पढ़ा। कक्षा 5 व 1 में पहुंचकर बच्चों से पुस्तक पढ़कर सुनकर तथा कक्षाओं में मौजूद बच्चों से गिनती व पहाड़े भी सुने, बच्चों ने सरलता से प्रश्नों के उत्तर दिए। जिलाधिकारी अध्यापकों की सराहना करते हुए कहा कि अध्यापकों द्वारा बच्चों को सही प्रकार शिक्षा दी जा रही है। सिंह ने कहा कि अध्यापकों को और अधिक मेहनत करने की आवश्यकता है। मिड डे मील गुणवत्ता को भी जांची भोजन रोस्टर के अनुसार पाया गया भोजन की गुणवत्ता ठीक ना पाए जाने पर उन्होंने भोजन की गुणवत्ता में सुधार करने के निर्देश दिए, पंजिका उपलब्ध ना होने पर जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि भ्रमण पंजिका आवश्य बनाए तथा भ्रमण से पूर्व उसमें विवरण अंकित कर इसका सत्यापन भी कराएं, उन्होंने कहा कि बच्चे प्रतिदिन नियम ड्रेस कोर्ट में ही विद्यालय में उपस्थित हो या सुनिश्चित किया जाए ड्रेस में ना आने वाले बच्चों के अभिभावकों को नोटिस द्वारा सूचित करें,इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आर0के गौतम मौजूद रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.