नाबालिग को 5 दिन बाद भी नहीं तलाश सकी बहराइच पुलिस, मुख्यमंत्री से पीड़ित मां ने लगाई न्याय की गुहार | New India Times

फ़राज़ अंसारी, ब्यूरो चीफ, बहराइच (यूपी), NIT:

नाबालिग को 5 दिन बाद भी नहीं तलाश सकी बहराइच पुलिस, मुख्यमंत्री से पीड़ित मां ने लगाई न्याय की गुहार | New India Times

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अपराधियों पर ज़ीरो टॉलरेंस नीति अपनाने के दावे कर रही है। बीते दिसम्बर माह में ही अपराधियों के खिलाफ तल्ख तेवर अपनाते हुए कानपुर के वीएसएसडी कालेज ग्राउण्ड में प्रबुद्ध सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपने सम्बोधन में कहा था कि बहू बेटियों को छेड़ा तो पुलिस चौराहे पर ठोंक देगी। उन्होंने चौक चौराहों पर सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से हर एक गतिविधियों पर नज़र रखने व अपराधियों को एक चौराहे पर अपराध कर फरार होने पर दूसरे चौराहे पर पुलिस द्वारा ढेर कर दिये जाने का खुले मंच से उद्बोधन दिया गया था। लेकिन बहराइच के कोतवाली नगर इलाके के किला मोहल्ले से एक नाबालिग के अपहरण मामले में 5 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। बशीरगंज चौकी पुलिस न तो अपहृत नाबालिग को तलाश कर सकी है और न ही नामजद आरोपी को ही पकड़ सकी है। ऐसे में कहाँ गई तीसरी आंख और क्या इसी तरह सीएम योगी के प्रदेश को अपराध मुक्त बनाने के सपनों को साकार कर सकेगी बहराइच पुलिस। इस मामले में चौकी और थाने की परिक्रिमा कर थक चुकी नाबालिग की मां ने एसपी कार्यालय पहुंच न्याय की गुहार लगाने के बाद अब मुख्यमंत्री योगी की चौखट पर अपनी अर्ज़ी पहुंचाई है। फिलहाल नामजद एफआईआर दर्ज होने के बाद भी लापता नाबालिग को तलाश कर बरामद करने व आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस नाकाम है।
ज्ञात हो कि दिसंबर माह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर के वीएसएसडी कॉलेज ग्राउंड में अपने संबोधन में कहा था की अब कोई अपराधी जो पहले एक चौराहे पर बहन बेटी को छेड़ता हो, दूसरे चौराहे पर डकैती डालने का दुस्साहस करता हो, अब नहीं कर पाएगा। क्योंकि तीसरी आंख यानी सीसीटीवी कैमरा एक-एक गतिविधि को कैद करके रखेगा। जिसके बाद अपराधियों को सख्त चेतावनी देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा था कि यदि अब किसी ने एक चौराहा पर शरारत की या डकैती डाली तो अगले चौराहे पर भागने से पहले ही वह सारी तस्वीरें कैद हो जाएंगी और अगले चौराहा पर पहुंचते-पहुंचते पुलिस उसको ढेर कर चुकी होगी। लेकिन बहराइच में मुख्यमंत्री योगी का सन्देश पूरी तरह बे-असर साबित होता नजर आ रहा है। आलम यह है कि एक नाबालिग के गायब हुए 5 दिन बीत चुके हैं। कोतवाली नगर पुलिस ने पीड़ित मां की तहरीर पर अपहरण मामले में नामजद आरोपी रोहन के खिलाफ मुक़दमा अपराध संख्या 31/2023 धारा 363 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत करने के बाद भी न तो आरोपी को गिरफ्तारी कर सकी है और न अपहृत नाबालिग को बरामद ही कर सकी है। इस मामले में अपहरित नाबालिग की मां ने बताया कि वह कोतवाली नगर इलाके के किला मोहल्ले की रहने वाली है। उसकी 15 वर्षीय नाबालिग पुत्री अपनी मौसी के घर जा रही थी तभी रास्ते मे उसको आरोपी रोहन बहका फुसला कर 30 जनवरी की शाम 7:30 बजे मोटरसाइकिल से लेकर कहीं भाग गया है। इस मामले में कोतवाली नगर में 31 जनवरी को अभियोग पंजीकृत हुआ लेकिन अब तक उसकी नाबालिग बेटी का सुराग नहीं लग सका है। पीडिता ने बताया कि शुक्रवार को उसने पुलिस अधीक्षक को एक प्रार्थना पत्र देकर आरोपी को गिरफ्तारी कर उसकी बेटी की बरामदगी की गुहार लगाई है। पीड़िता का आरोप है कि अभियोग पंजीकृत होने के बाद आज तक इलाकाई पुलिस न तो मौके पर पहुंची न कोई पूछताछ की है। इस मामले में पीड़िता ने अब मुख्यमंत्री योगी की चौखट तक अपनी फरियाद पहुंचाने के लिए एक पत्र भेजा है। फिलहाल इस पूरे मामले ने इलाकाई पुलिस की सजगता, संवेदनशीलता और सक्रियता की पोल खोल दी है। बशीरगंज क्षेत्र में इन दिनों बढ़ रहे अपराध के ग्राफ को रोक पाने में पुलिस नाकाम है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading