पत्रकार सम्मेलन में सैकड़ों पत्रकारों ने की शिरकत | New India Times

रहीम शेरानी हिंदुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:

पत्रकार सम्मेलन में सैकड़ों पत्रकारों ने की शिरकत | New India Times

झाबुआ जिला के ग्राम पंचायत पारा में जिला पत्रकार संघ के बैनर तले स्वर्गीय यशवंत घोड़ावत जी की नवमी पुण्यतिथि संघ ने महा सम्मलेन आयोजित कर मनाई। जिसमें प्रतिभा सम्मान व कोरोना काल में दिवंगत पत्रकारों के परिवारजनों का भी सम्मान किया गया।

पत्रकार संघ झाबुआ व पत्रकार संघ इकाई के तत्वाधान में स्वर्गीय संत घोड़ावत जी पत्रकारों के भीष्म पितामह की नवमी पुण्यतिथि उनको श्रद्धासुमन अर्पित नमन करते हुए पत्रकारों के महा सम्मेलन के रूप में मनाई गई।

पत्रकार संघ जिला संरक्षक संजय भटेवरा मनोज चतुर्वेदी, जिला अध्यक्ष राजेश सोनी, पदाधिकारी डॉ अनिल श्रीवास्तव, शैलेंद्र राठौर के सामुहिक प्रयास के चलते आयोजन में लगभग 300 पत्रकार गण झाबुआ, पारा, थांदला, थांदला रोड़, पेटलावद, खवासा, रंभापुर, मेघनगर, काकनवानी ,परवलिया, माण्डली,मदरानी,हरिनगर कुदनपुर, कल्याणपुरा रायपुरिया, सारंगी, करवड राणापुर, पिटोल, बामनिया, परवलिया, मोहनकोट, कल्याणपुरा, अंतरवेलिया काली देवी आदि जिले भर के सभी स्थानों से पत्रकार शामिल हुए।

आयोजन के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्ट्स इंडिया के राष्ट्रीय महासचिव सुरेश शर्मा भोपाल थे। विशेष अतिथि गढ़ी राजस्थान के साहित्यकार घनश्याम भाटी व ए जे यू की राष्ट्रिय संयोजक महिला प्रकोष्ठ आभा निगम देवास थीं। मंचासीन अतिथियों में जिला पत्रकार संघ सरक्षक संजय भटेवरा, हरि शंकर पवार, ठाकुर निर्भय सिंह, पारा के वरिष्ठ पत्रकार अमृतलाल जैन, पारा के युवा पत्रकार नरेश प्रताप सिंह, जिले के साहित्यकार प्रदीप अरोड़ा थे।

आयोजन का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित के साथ स्वर्गीय घोड़ावत जी के चित्र पर माल्यार्पण पुष्प अर्पित करते हुए किया गया। अतिथियों का स्वागत जिला पत्रकार संघ के पदाधिकारियों ने किया।
स्वागत भाषण जिलाध्यक्ष राजेश सोनी ने देते हुए आयोजन के उद्देश्य व संगठन की सामूहिकता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुरेश शर्मा ने कहा पत्रकार संघ झाबुआ के सभी पत्रकार साथियों को सैल्यूट करता हूं जो अपने पुरोधा पुरुष को जीवंत रखते हुए प्रतिवर्ष पुण्यस्मरण आयोजन करता है।

पत्रकार सम्मेलन में सैकड़ों पत्रकारों ने की शिरकत | New India Times

यशवंत जी सूफी फकीर की तरह मस्त अंदाज के पत्रकार थे उनके नाम से अखबार चलते थे। आज पत्रकारिता बदल रही है परिवर्तन भी लाजमी है। साहस व निष्पक्षता ही असल पत्रकार की पूंजी है। मैं देशभर में जाता हूं पर किसी पत्रकार के लिए इतना बड़ा सम्मान स्मृति समारोह आज तक नहीं देखा।
आज कल पत्रकारिता में भी खतरे बहुत हैं कारण इनमें माफिया की मिलावट हो रही है जो पत्रकारिता की चौखट को कलंकित कर रही है। पत्रकारिता एकता अनुशासन बना रहे यही अपेक्षा है। कार्यक्रम के विशेष अतिथि श्रीमती आभा निगम श्री घनश्याम भाटी ने भी संबोधित किया।

आयोजन में प्रतिभा सम्मान में 12 वीं में श्रेष्ठ अंक लाने में पारा संकुल के किशन पिता भयानक से जमरा, सचिन जितेंद्र सिंह चगोड़ एवम 10 वी कु. सारामती मानसिंह और कु.रौनक दल्का सिसोदिया।
खवासा संकुल क्षेत्र से 12 वी में कु मुस्कान देवेन्द्र सिंह जादव एवम उज्ज्वल कांतिलाल चौहान और 10 वी में कु देविका देवेंद्रसिंह जादव, कु सुहानी राजेन्द्र पाटीदार को सम्मान राशि के चेक एवं सम्मान पत्र प्रदान किए गए।
कोराना काल में दिवंगत पत्रकारों को उनके परिजन को सम्मानित किया गया। विशेष उदयीमान पत्रकार बरवेट के युवा पत्रकार जगदीश प्रजापत को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर लोकतंत्र उद्घोष के ब्यूरो चीफ राजू धानक ने कलेक्टर के नाम चौथे स्तंभ पत्रकारों को जिला स्तर से प्रत्येक ब्लॉक स्तर तक कार्यालय उपलब्ध करवाने, सूचना के अधिकार के तहत चाही गई जानकारी जल्द से जल्द प्राप्त हो सके प्रशासनिक कार्रवाई को सरल करते हुए सूचना के अधिकार के साथ चाही गई जानकारी जल्द से जल्द उपलब्ध कराई जा सके, आर्थिक रूप से कमजोर जरूरतमंद पत्रकारों को प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जाए, पत्रकारों को स्वास्थ सेवा का लाभ निःशुल्क दिलवा जाए आदि सुविधा और लाभ दिलाने के लिए एक मांग पत्र संगठन को सौंपा।
कार्यक्रम का संचालन जिला पत्रकार संघ के महासचिव अक्षय भट्ट ने किया। अंत में आभार शेलेंद्र राठौर ने व्यक्त किया।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading