अली अब्बास, ब्यूरो चीफ, मथुरा (यूपी), NIT:

राष्ट्रीय लोक दल मथुरा के नगर निकाय चुनाव के जिला संयोजक अशाेक अग्रवाल, पर्यवेक्षक बाबू लाल प्रमुख एवं राजपाल सिंह भरंगर के आह्वान पर राष्ट्रीय लोकदल कैंप कार्यालय पर एक बैठक आयोजित की गई जिसमें उपस्थित सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों की आम राय से नगर पालिका नगर पंचायत प्रभारियों का मनोनयन किया गया जिससे नगर निकाय चुनाव के कार्यों एवं जिम्मेदारियों का वितरण किया गया। प्रभारियों की सूची संलग्न की जा रही है। डॉ अशोक अग्रवाल जी ने कहा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद, आदरणीय चौधरी जयन्त सिंह जी के समर्थकों से अनुरोध किया जाता है कि नगर निकाय चुनाव में मेयर नगर निगम, नगर पालिका अध्यक्ष, नगर पंचायत अध्यक्षों तथा पार्षदों का चुनाव लड़ने के इच्छुक व्यक्तियों से अनुरोध किया जाता है कि वह अपने आवेदन शीघ्र ही 10 दिन के अंतर्गत डाॅ. अशोक अग्रवाल जिला संयोजक के पास या राष्ट्रीय लोक दल के जिला कार्यालय राधा पुरम एस्टेट गणेश रोड मथुरा पर कार्यालय प्रभारी वसीम भाई के पास जमा कराने का कष्ट करें।
नगर निकाय चुनाव प्रभारी के नाम निम्नलिखित हैं:-
कोसी नगर पालिका कुंवर चंद रावत, छाता जगपाल पूर्व चेयरमैन, चौमुहां डॉ०यशपाल सिंह बघेल, नंदगांव मोहन श्याम फॉर मैन, बरसाना ठाकुर लखन, गोवर्धन, सौंख सुरेश भगत जी, गोवर्धन कुंवर नरेंद्र सिंह राधाकुंड चेतन मलिक, बाजना नगर पंचायत योगेश नौहवार, बलदेव राजेंद्र सिंह सिकरवार, गोकुल रामवीर सिंह भरंगर, महावन डॉ0 सतीस चंद, फरह ठाकुर उदय सिंह, राया मुकेश प्रमुख।
इस बैठक में अनूप चौधरी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष, कुंवर नरेंद्र सिंह, चेतन मलिक, प्रीतम सिंह, रामवीर सिंह भरंगर, राम रामरसपाल पौनिया, जगपाल सिंह, डॉ0 यशपाल सिंह बघेल, कुँवर चंद्र रावत, बबिता देवी, पं.योगेश द्विवेदी, मुकेश चौधरी प्रमुख, अंगद बंजारा प्रवक्ता, नारायण सिंह विप्लवी आदि उपस्थित रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.