नरेंद्र कुमार, जामनेर/जलगांव (महाराष्ट्र), NIT:

जामनेर तहसील विधी सेवा प्राधिकरण तथा वकील संघ की ओर से कोर्ट में सीनियर सिटीजन्स के कानूनी अधिकार, राष्ट्रीय बालिका दिवस, ग्राहक अधिकार संरक्षण, वाहन दुर्घटना कानून आदि को लेकर परामर्श शिविर का आयोजन किया गया. शिविर की अध्यक्षता करते हुए सीनियर न्यायाधीश डी एन चामले ने उक्त तमाम कानूनों के पहलुओं के विषय में नागरिकों को अनमोल मार्गदर्शन किया. मंच पर न्यायधीश बी एम काले, न्यायधीश पी वी सूर्यवंशी, विशेष सरकारी अभियोक्ता एडवोकेट अनिल सारस्वत, सहायक सरकारी अभियोक्ता कृतिका भट, वकील संघ अध्यक्ष एडवोकेट किशोर राजपुत आदि मान्यवर उपस्थित रहे. शिविर में एडवोकेट प्रदीप शुक्ल ने तमाम विषयों को लेकर लोक न्यायालय की भूमिका को रेखांकित किया. सूत्र संचालन एडवोकेट एस आर पाटील, आभार प्रदर्शन एडवोकेट डी वी राजपुत ने किया.
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.