भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, मुख्यमंत्री व संगठन महामंत्री ने किया तीन दिवसीय प्रदेश प्रशिक्षण वर्ग का उद्घाटन | New India Times

पंकज शर्मा, ब्यूरो चीफ, धार (मप्र), NIT:

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, मुख्यमंत्री व संगठन महामंत्री ने किया तीन दिवसीय प्रदेश प्रशिक्षण वर्ग का उद्घाटन | New India Times

आज देश में विमर्श के विषय बदले हैं, हमारी केन्द्र व राज्य की सरकारें विकास कार्यों के माध्यम से नये आयाम स्थापित कर रही हैं। भारत के नागरिकों के बीच सुरक्षा का भाव पैदा हुआ है। एक मजबूत सरकार ने देश में सुरक्षित, सशक्त और समृद्ध भारत का विमर्श खड़ा कर दिया है इसलिए समाज और देश विरोधी ताकतें बेचैन हैं। आज भी विभाजनकारी ताकतें जातिवाद और धार्मिक वैमनस्यता के मुद्दे उठाकर देश को तोड़ने का काम कर रही हैं। ऐसे में हमारे कार्यकर्ताओं का यह दायित्व है कि सरकार के विकास कार्यों की चर्चा जनता के बीच जाकर करें और समाज के बीच विकास का विमर्श निर्मित करें। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने शुक्रवार को धार के माण्डव में प्रदेश प्रशिक्षण वर्ग के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कही।
भारतीय जनता पार्टी के तीन दिवसीय प्रदेश प्रशिक्षण वर्ग का शुभारंभ शुक्रवार को धार जिले के माण्डव में हुआ। उद्घाटन सत्र में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी एवं प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक श्री विजय दुबे ने दीप प्रज्जवलन कर महापुरूषों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। धार जिला अध्यक्ष श्री राजीव यादव ने मंचासीन अतिथियों का स्वागत किया। प्रशिक्षण वर्ग में पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी, मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी, प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक एवं विभागों के प्रदेश संयोजक उपस्थित थे।

मोदी सरकार में आतंकवाद पर लगा अंकुश

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, मुख्यमंत्री व संगठन महामंत्री ने किया तीन दिवसीय प्रदेश प्रशिक्षण वर्ग का उद्घाटन | New India Times

उद्घाटन सत्र में प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा ने ‘विभाजनकारी ताकतें और विमर्श’ विषय पर सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि देश विरोधी ताकतें आजादी के बाद से समाज में लगातार ऐसे नरेटिव बनाती आयी हैं, जिससे समाज भ्रमित हो। इन्हीं ताकतों ने कश्मीर में जनमत संग्रह की बात की, तो वहीं सेना के जवानों को रैपिस्ट बताकर उन्हें बदनाम करने में भी यह ताकतें पीछे नहीं रहीं। अभिव्यक्ति के नाम पर यही वामपंथी जेएनयू में भारत विरोधी ताकतों को मजबूत करने के प्रयास करते हैं, तो कभी आस्था के केन्द्र राम मंदिर के निर्माण में अवरोध उत्पन्न करते है। उन्हानें कहा कि इन विभाजनकारी ताकतों का एकमात्र उद्देश्य समाज के बीच भ्रम फैलाना है। अफ़गानिस्तान और पाकिस्तान के प्रताड़ित हिन्दुओं को भारत की नागरिकता देने के लिए जब सीएए कानून बना तो देश विरोधी ताकतों ने इसे एनआरसी से जोड़कर झूठ परोसा। श्री शर्मा ने कहा कि आज मोदी जी के नेतृत्व में राम मंदिर का निर्माण हो रहा है। हमारी सेना दुश्मनों के घर में घुसकर सर्जिकल स्ट्राईक करती है तो वहीं धारा-370 के कलंक को हटाने का काम मोदी सरकार ने किया। देश में आज आतंकवाद की घटनाओं पर अंकुश लगा है। उन्होनें कहा कि देश विरोधी ताकतें समाज को तोड़ना चाहती है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी विकास कार्यों के माध्यम से समाज को जोड़ने का काम कर रही है।

प्रशिक्षण सतत चलने वाली प्रक्रिया

प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एकमात्र ऐसा राजनैतिक दल है जहां काम करने की एक कार्य पद्धति होती है। उन्होनें कहा कि प्रशिक्षण सतत् चलने वाली प्रक्रिया है। नये परिवेश, नये परिदृश्य व नवाचार के साथ कार्यकर्ता प्रशिक्षित होकर उस कार्य पद्धति के आधार पर संगठन कार्य करता है। उन्होनें कहा कि भारतीय जनता पार्टी के संगठनात्मक जिलों और मंडलों के प्रशिक्षण हो चुके है, जिसके पश्चात प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण वर्ग के माध्यम से अपेक्षित श्रेणी के पदाधिकारी तीन दिन का प्रशिक्षण लेकर अपने-अपने स्थानों पर कार्यकर्ताओं को दिशा देने का काम करेंगे।

वो समाज को तोड़ना चाहते है और हम जोड़ना

श्री शर्मा ने कहा कि समाज को तोड़ने वाली ताकतों से मध्य प्रदेश भी अछूता नहीं है। जिस तरह आदिवासियों में कुछ लोगों ने सामाजिक संगठन का रूप लेकर जनजाति समाज को भ्रमित करने का काम कर रहा है। वहीं कमलनाथ ने कहा कि जयस का डीएनए कांग्रेस का है, उनके इस कथन से हम समझ सकते है कि समाज को तोड़ने के पीछे किन लोगों का हाथ है। आज भाजपा को पिछड़ा और जनजाति विरोधी बनाने का एक विमर्श खड़ा किया गया है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी सच्चे अर्थों में पिछड़ा वर्ग और जनजाति वर्ग की हितैषी है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने ही पिछड़ा वर्ग को आरक्षण देकर उनके अधिकार संपन्न बनाया, तो वहीं राष्ट्रीय जनजाति गौरव दिवस मनाकर जनजाति समाज के उत्थान और उन्हें गौरव प्रदान करने का काम किया है। देश विरोधी ताकतें लगातार समाज को तोड़ने का प्रयास कर रही है और हम विकास और नीतियों से समाज को जोड़ने का काम कर रहे है।
द्वितीय सत्र में प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने ‘चुनाव प्रबंधन’ विषय पर विचार रखे। सत्र की अध्यक्षता प्रदेश महामंत्री श्री हरिशंकर खटीक ने की एवं सत्र का संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष श्री पंकज जोशी ने किया।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading