रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:

पेटलावद नगर कि उपलब्धियों में एक स्वर्णिम पन्ना जुड़ने जा रहा है। पेटलावद नगर का नाम जिला, सम्भाग, प्रदेश से ऊपर उठकर राष्ट्रिय स्तर पर पहुंच गया है जो पुरे नगरवासियों के लिये गौरव की बात है।
जी हां पेटलावद नगर को स्वछता के क्षेत्र में किये गए बेहतरीन कार्यों के लिये स्वछता सर्वेक्षण 2022 के अंतर्गत स्वच्छ सिटी के तहत Innovation & Best Practices अवार्ड मिला है.
गरिमामय आयोजन में महामहिम राष्ट्रपति की रही उपस्थिति
शनीवार 01 अक्टूम्बर को दिल्ली के तालकटोरा मैदान में आयोजित हुए एक गरिमामय आयोजन में देश की राष्ट्रपति महामहिम द्रोपदी मुर्मू की गरिमामय उपस्थित में पेटलावद के एसडीएम और आईं ए एस शिशिर गेमावत ने उक्त अवार्ड प्राप्त किया। आपके साथ नगर पालिका के सीएमओ राजकुमार ठाकुर, स्वछता प्रभारी सुनील राठौर भी इस आयोजन का हिस्सा बने।
रैकिंग में मारी बाज़ी
उल्लेखनीय है कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 की पेटलावद में जो रिपोर्ट आई थी जिसमें झोन स्तर पर पेटलावद का 193 वां, स्टेट स्तर पर 86 वां और जिला स्तर पर चौथा स्थान रहा था।
कई बड़े शहरों और राज्यों को पीछे छोड़कर निकले आगे
2022 में इस रैकिंग में सुधार करते हुए पेटलावद ने झोन स्तर पर 39 वां, राज्य स्तर पर 26 वां और जिला स्तर पर पहले स्थान पर रँकिंग के आधार पर औदर 15 हजार से 25 हजार तक आबादी वाले शहरों और कई बड़े शहरों और राज्यों को पछाड़कर पेटलावद नप को इस राष्ट्रीय स्तर पर अवार्ड मिला है जो पूरे क्षेत्रवासियों के लिये गर्व की बात है और नगर की इस उपलब्धि पर नगरवासियों में हर्ष और खुशी का माहौल है।
एसडीएम गेमावत कर रहे हैं लगातार मोनिटरिंग
उल्लेखनीय है कि पेटलावद एसडीएम शिशिर गेमावत ने अपनी पदस्थापना के बाद लगातार इस ओर मोनिटरिंग की थी और तत्तकालीन सीएमओ मनोज कुमार शर्मा को स्वछता अभियान में लापरवाही बरतने के चलते ही एसडीएम गेमावत के जांच प्रतिवेदन के आधार पर निलंबित होना पड़ा था।
सीएमओ अशोक चौहान ने किये थे टीम के साथ मिलकर व्यापक प्रयास

जिसके बाद सीएमओ अशोक कुमार चौहान ने एसडीएम शिशिर गेमावत के मार्गदर्शन में स्वछता निरीक्षक सुनील कुमार राठौर, दरोगा ओर स्वछता कर्मचारियों के साथ मिलकर लगातार नगर में व्यापक स्तर पर स्वछता अभियान चलाया और सराहनीय कार्य किया जिसकी बदौलत 2021 के मुकाबले 2022 में स्वछता रैकिंग में पेटलावद ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई और अवार्ड मिल सका। इस तरह से इस अवार्ड को दिलाने में सेवानीवर्त सीएमओ अशोक चौहान और उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही है।
नगर को मिले इस सममान से पूरे क्षेत्रवासियों में हर्ष और खुशी का माहौल है और लगातार एसडीएम गेमावत और नगर पालिका को बधाइयां मिल रही हैं।
कर्मचारियों और जनता की है उपलब्धि
इस सम्बंध में एसडीएम शिशिर गेमावत ने बताया कि नगर परिषद के पूर्व सीएमओ अशोक कुमार चौहान, स्वछता निरीक्षक सुनील राठौर, दरोगा, स्वछता कर्मचारियों और जनता के सहयोग से ही यह उपलब्धि नगर को मिली है जिसके लिये सभी बधाई के पात्र हैं।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.