जफर खान, अकोट/अकोला (महाराष्ट) , NIT:

अकोट शहर के इंदिरा नगर परिसर में कुछ इलाका ऐसा हैं जहा पर जनता का चलना फिरना काफी दुशवार हो गया हे किंतु इस ओर कोई लक्ष नही दे पा रहा है जिस कारण परिसर के लोगो को काफी दिक्कत सहते देखा गाया जहा पर घरों में पानी जाते देख गया है तो कभी बच्चों को बीमारियों का शिकार होते देखा गया है तो कभी स्त्रियों को कीचड़ में चलते देखा गया हैं.

इंदिरा नगर परिसर की एक साइड में काफी दिक्कतों की जिंदगी बसर करने वालो की तकलीफ अब इस कदर बढ़ गई है की उनकी प्रतिक्रिया सुन कर ही समझ में आजाएगा की मुसीबत की जिंदगी जीना क्या होता है.
आखिर कब गिरेंगाइ इस परिसर में मुरूम आखिर कब मिलेंगी परिसर के लोगो को राहत आखिर कब अकोट नगर पालिका मुख्य अधिकारी इस और गंभीरता से दखल देते हैं यह देखना काफी महत्वपूर्ण होगा.