मुबारक अली, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर (यूपी), NIT:

नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में नगर निगम कायार्लय में जन-सुनवाई दिवस पर नगर आयुक्त के द्वारा नगर क्षेत्र से प्राप्त जन समस्याओं को गंभीरता पूवर्क सुना गया व जन-समस्याओं का गंभीरता पूवर्क संज्ञान लेते हुये संबन्धित विभागों के अधिकारियों कमर्चारियों को निर्देशित किया गया कि जन-सुनवाई दिवस में प्राप्त शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर जन-सामान्य की संतुष्टि, समदृश्टि को ध्यान में रखते हुये समय से निस्तारण कराया जायें।
जन-सुनवाई दिवस में 11 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से मौके पर ही 2 समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया गया।
जनसुनवाई दिवस में समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण के लिये फरियादियों द्वारा नगर आयुक्त का आभार व्यक्त कर प्रसन्नता व्यक्त की गई।
जन-सुनवाई दिवस में नगर आयुक्त महोदय संतोश कुमार शर्मा अपर नगर आयुक्त एस0के0 सिंह, सहायक नगर आयुक्त मधुसूदन लाल आयर्, रष्मि भारती, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 मनोज कुमार मिश्रा, मुख्य अभियंता निमार्ण एस0के0 अम्बेडकर, मुख्य कर निधार्रण अधिकारी राकेष कुमार सोनकर एवं नगर निगम के अन्य अधिकारी कमर्चारीगण तथा नगर के जन-सामान्य द्वारा सक्रिय प्रतिभाग किया गया।