फराज़ अंसारी, ब्यूरो चीफ, बहराइच (यूपी), NIT:

सरकार के सख्त आदेशों के बावजूद अभी भी क्षेत्र में कई सड़कों की दशा नहीं सुधरी। गड्ढा मुक्त की जगह गड्ढा युक्त हो चुकी सड़कों का कोई पुरसाहाल नहीं है। ताजा मामला विकासखंड विशेश्वरगंज अंर्तगत रनियां पुर से शीतलादीन पुरवा को जाने वाले सम्पर्क मार्ग की है। जहाँ जिम्मेदारों की उपेक्षा पूर्ण रवैये की वजह से सड़क की हालत काफी खराब हो चुकी है।
मार्ग पर बने बड़े बड़े गड्ढे सरकार के गड्ढा मुक्त दावों की पोल खोलता नजर आ रहा है। सड़क इस हालत पर पहुँच गई है कि अब वाहन तो दूर पैदल चलना भी दूभर है।इस रोड से गुजरने वाले स्थानीय लोगों बलराम कृष्णकुमार छोटू अवधेश अम्बुज संदीप सतीश नंदन आदि कई लोगों से बात की गई तो लोगो ने बताया कि सड़क खराब होने के कारण से आवागमन में काफी असुविधा होती है अगर थोड़ी सी बारिश हो जाये तो सड़क पर वाहन तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है। आपको बता दें कि इस मार्ग से होकर प्रतिदिन लगभग हजारों लोगो का आना जाना लगा रहता है।स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क काफी साल पहले मंडी समिति ने बनवाई थी तबसे आजतक इसपर किसी प्रकार का कार्य नहीं हुआ जबकि सड़क पर हजारों की संख्या में जानलेवा गड्ढे हो चुके हैं।

By nit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *