अबरार अहमद खान/मुकीज खान, भोपाल (मप्र), NIT:

भोपाल जिला कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया के निर्देश पर भोपाल में व्यवस्थाओं को भी सुचारू बनाए रखने के लिए अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी श्री दिलीप यादव ने भोपाल में दुर्गा उत्सव में डांडिया, गरबा और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रवेश के दौरान आगंतुक के लिए आईडी के बिना प्रवेश नहीं दिये जाने के आदेश जारी किए हैं।
अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ने आदेश जारी कर दुर्गा उत्सव पर्व 2022 के दौरान भोपाल जिले के विभिन्न स्थानों पर आयोजित होने वाले गरबा डांडिया एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों को आयोजित कराने वाली आयोजन समितियों को आवश्यक व्यवस्थाऐं करने के निर्देश दिए हैं।

अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि गरबा, डांडिया एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कराने वाली आयोजन समिति द्वारा किसी भी व्यक्ति को उनके बगैर पहचान पत्र के सत्यापन किये बिना आयोजन स्थल पर प्रवेश नही दिया जायेगा। आयोजन समिति द्वारा कार्यक्रम स्थल पर सी सी टी वी कैमरा लगाया जाना अनिवार्य होगा।

आयोजन समिति द्वारा कार्यक्रम स्थल पर स्थापित पंडालों में अग्नि से बचाव हेतु अग्निशमन यंत्रो की पर्याप्त व्यवस्था तथा अग्नि सुरक्षा नियम का पालन किया जाना अनिवार्य होगा। आयोजन समिति द्वारा कार्यक्रम स्थल पर आवश्यक प्राथमिक चिकित्सा व्यवस्था रखना होगी।

आयोजन समिति द्वारा यह भी सुनिश्चित किया जावे कि किसी भी व्यक्ति द्वारा कार्यक्रम स्थल पर आयोजन के दौरान किसी भी संदिग्ध,आपत्तिजनक वस्तु, धारदार हथियार नही ले जा सकेगा और न ही उसका प्रयोग, प्रदर्शन कर सकेगा।

आयोजन समिति द्वारा कार्यक्रम स्थल पर विद्युत सुरक्षा से संबंधित समस्त कार्य कराया जाना सुनिश्चित करेगें एवं इस आशय का प्रमाण पत्र विद्युत विभाग से लिया जाना अनिवार्य होगा। उक्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित नहीं किये जाने की स्थिति मे नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।

By nit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *