राजस्थान बोर्ड चेयरमैन खानू खान द्वारा फैयाज उर्फ मुन्ना ठेकेदार को किया गया वक्फ बोर्ड कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त | New India Times

यूसुफ खान, ब्यूरो चीफ, धौलपुर (राजस्थान), NIT:

राजस्थान बोर्ड चेयरमैन खानू खान द्वारा फैयाज उर्फ मुन्ना ठेकेदार को किया गया वक्फ बोर्ड कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त | New India Times

राजस्थान बोर्ड ऑफ मुस्लिम वक्फ जयपुर राजस्थान के चेयरमैन खानू खान ने बताया कि धौलपुर जिला वक्फ बोर्ड कमेटी धौलपुर के लिए राजस्थान वकफ बोर्ड मीटिंग में फैयाज खान और मुन्ना ठेकेदार को जिला वक्फ बोर्ड कमेटी धौलपुर का अध्यक्ष नियुक्त किया है. जिसके बाद मुस्लिम कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. फैयाज खान ने कहा कि मैं अपनी ईमानदारी से पूरी जिम्मेदारी निभाऊंगा, वक्फ संपत्तियों की उचित देखभाल और तरक्की से संबंधित कार्य बहुत ही संजीदगी से देख रेख करेंगे और कार्य करेंगे. इनके साथ जिला वक्फ कमेटी धौलपुर बनाई गई है. कमेटी सदस्य अनीश खान, सद्दीक खान, मोहम्मद फारुख खान, रज्जू उर्फ काले भाई, जहीर खान, इसरार खान उर्फ बबलू, मजीद खान एडवोकेट, हाजी काले खान, राजू इटाई पाड़ा एवं अन्य लोग इमरान खान, फरदीन खान, शहनाज खान, फैजान खान, आसिफ खान, तौफीक खान, सैफुद्दीन खान, साकिर खान, सचिन राजपूत बिलाल खान, अनस खान आदि लोग उपस्थित रहे. सभी लोगों ने फैयाज खान और मुन्ना ठेकेदार अध्यक्ष जिला वक्फ बोर्ड कमेटी धौलपुर बनाए जाने पर माला एवं साफा पहना कर सब लोगों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. इस मौके पर फैयाज खान और मुन्ना ठेकेदार ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी और हमारे राजस्थान बोर्ड के चेयरमैन खानू खान जी की मेहरबानी से मेरे को यह जिम्मेदारी से नवाजा गया है मैं उम्मीद करता हूं कि जो हमारे चेयरमैन साहब ने मुझे यह काम सौंपा है उसे मैं बखूबी इमानदारी मेहनत और लगन के साथ मुस्लिम समाज की तरक्की के लिए जो भी बन सकेगा पूरी शिद्दत से उस काम को अंजाम दूंगा तथा अब तक जो धौलपुर जिले में वक्फ संपत्तियों पर जो अवैध कब्जा किए हुए हैं और कई लोग जो संपत्तियों का किराया भी नहीं दे रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई कर वकफ संपत्तियों की सही देखभाल कर कब्जे से मुक्त कराए जाने की कार्रवाई करने के लिए ऐसे लोगों के खिलाफ नोटिस भेजकर कार्रवाई की जाएगी तथा अतिक्रमण मुक्त कराने की अपनी टीम के साथ काम करूंगा इस मौके पर सब लोगों ने खुशी जाहिर की इस अवसर पर निवर्तमान अध्यक्ष जिला वकफ बोर्ड कमेटी धौलपुर मुन्ना खान अब्बासी भी मौजूद रहे.


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading