रामा में डिजिटल एक्सरे मशीन एवं संजीवनी स्वास्थ्य शिविर भाग-2 का प्रभारी मंत्री के द्वारा हुआ शुभारंभ | New India Times

रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:

रामा में डिजिटल एक्सरे मशीन एवं संजीवनी स्वास्थ्य शिविर भाग-2 का प्रभारी मंत्री के द्वारा हुआ शुभारंभ | New India Times

श्री इंदर सिंह परमार प्रभारी मंत्री, राज्य मंत्री स्कुल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) एवं सामान्य प्रशासन विभाग म.प्र. शासन के द्वारा डिजिटल एक्स-रे मशीन एवं संजीवनी स्वास्थ्य शिविर भाग-2 का शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोनल जसवंत सिंह भाबर, सांसद प्रतिनिधि श्री अजय डामोर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत झाबुआ श्री सिद्धार्थ जैन, अपर कलेक्टर श्री एस.एस. मुजाल्दा, संयुक्त कलेक्टर एवं नोडल स्वास्थ्य श्री सुनील झा, एसडीएम श्री एल एन गर्ग, सरपंच श्रीमती हीरा अमरसिह भुरिया, जनप्रतिनिधि श्री भुपेष चंगोड, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जेपीएस ठाकुर, बीएमओ डॉ शैलेष बबेरिया, डीपीएम आरआर खन्ना, बीपीएम श्री मोतीराम सेनानी, लेखापाल श्री राकेश अजनार एवं अन्य शासकीय सेवक एवं आमजनता उपस्थित थे।

डीजीटल एक्स रे मशीन- 15 वे वित्त आयोग से प्रदत्त वित्तीय सहयोग से डीजीटल एक्स रे मशीन पंचायत विभाग के द्वारा सीएचसी रामा को प्रदान किया गया है। डीजीटल एक्स रे का लाभ लगभग 122 ग्रामों की आमजनता को मिलेगा।

रामा में डिजिटल एक्सरे मशीन एवं संजीवनी स्वास्थ्य शिविर भाग-2 का प्रभारी मंत्री के द्वारा हुआ शुभारंभ | New India Times

जिला प्रशासन के नेतृत्व में संजीवनी स्वास्थ्य शिविर भाग-1 के सफल आयोजन उपरांत आम जनता, गर्भवती माताओं एवं धात्री माताओं, 0 से 5 वर्ष के बच्चों की जांच, किशोर किशोरियों का स्वास्थ्य परीक्षण हेतु संजीवनी स्वास्थ्य शिविर भाग-2 का आयोजन किया जा रहा है।
संजीवनी स्वास्थ्य शिविर भाग -2 के तहत 375 ग्राम पंचायतों में दिनांक 03 सितम्बर 2022 से 12 नवम्बर 2022 तक प्रति बुधवार एवं शनिवार प्रत्येक विकासखण्ड में 4-4 पंचायतों में आयोजित किया जायेगा।
स्वास्थ्य गतिविधियां- गर्भवती महिलाओं की जांच एवं उपचार, धात्री माताओं की जांच एवं उपचार, हिमोग्लोबिन की जांच, सिकल सेल की जांच, हेपेटाईटिस की जांच, डायबिटीज की जांच, रक्तचाप की जांच, आयुष्मान कार्ड, हेलथ आईडी आरबीएसके के तहत बच्चों का चिन्हाकन, सेनेटरी नेपकिन का वितरण कोविड टीकाकरण, कुपोषित बच्चों का चिहाकन, निशुल्क दवाई वितरण, इत्यादि।
समन्वित विभाग- स्वास्थ्य विभाग, महिला बाल विकास विभाग, आयुष विभाग के द्वारा सेवाये प्रदान की जायेगी।
आज आयोजित स्वास्थ्य शिविर में कुल पंजीयन-256, गर्भवती माताओं की जांच-57, धात्री माताओं की जांच-35, हिमोग्लोबिन की जांच-87, सिकलसेल की जांच-42, हेपेटाइटिस-30, डायबिटीज की जांच-42, रक्तचाप-102, आरबीएसके के तहत बच्चों की जांच-22, निशुल्क दवाई वितरण-246, सेनेटरी नेपकिन वितरण-24, कोविड टीकाकरण-40, कुपोषित बच्चों का चिन्हाकन-1 एवं सामान्य मरीजो को स्वास्थ्य सेवाये प्रदान की गई।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading