एनसीसी ओटीए ग्वालियर की दीक्षांत परेड की लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह, एवीएसएम, वीएसएम, एनसीसी महानिदेशक ने की समीक्षा | New India Times

संदीप शुक्ला, ब्यूरो चीफ, ग्वालियर (मप्र), NIT:

एनसीसी ओटीए ग्वालियर की दीक्षांत परेड की लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह, एवीएसएम, वीएसएम, एनसीसी महानिदेशक ने की समीक्षा | New India Times

लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह, एवीएसएम, वीएसएम, एनसीसी महानिदेशक एनसीसी ओटीए ग्वालियर की दीक्षांत परेड की समीक्षा की.

रा०कै०कोर, अफसर प्रशिक्षण अकादमी, ग्वालियर के ऐतिहासिक तथा गौरवशाली परिसर में 112 प्रशिक्षार्थियों को भव्य दीक्षांत परेड में रैंक प्रदान किये जाएंगे। एएनओज्, सैन्य संस्थान तथा विभिन्न विद्यालयों तथा महाविद्यालयों के बीच की आवश्यक कडी होती है। इस अकादमी में भारत के विभिन्न राज्यों से आई कुल 112 प्रशिक्षार्थियों ने तीन महीनों का कोर्स सफलतापूर्वक पूरा किया जिसमें विभिन्न प्रकार के सेना प्रशिक्षण जिसमे बेसिक सैन्य प्रशिक्षण, व्यक्तित्व विकास, उपदेशक कौशल, मैप रीडिंग, ड्रिल, एडवेंचर, खेल-कुद, कैम्प प्रशिक्षण, योगा, सेल्फ डिफेंस तथा एनसीसी विषय का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। अफसर प्रशिक्षण अकादमी, ग्वालियर सम्पूर्ण देश में एकमात्र ऐसा संस्थान है जहां महिला अफसर, सहायक एनसीसी अफसर तथा बालिका कैडेट्स अनुदेशक का प्रशिक्षण होता है।

एनसीसी ओटीए ग्वालियर की दीक्षांत परेड की लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह, एवीएसएम, वीएसएम, एनसीसी महानिदेशक ने की समीक्षा | New India Times

इस कोर्स की भव्यता इस बार और भी निराली है क्योंकि इस परेड की समीक्षा लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह, एवीएसएम, वीएसएम, एनसीसी महानिदेशक द्वारा की गई। इनके साथ ही बडी संख्या में इस परेड में ग्वालियर के प्रशासनिक सेवाओं के अधिकारी जिनमें श्री अमित सांघी, वरिष्ठ पुलिसाधीक्षक (एसएसपी), ग्वालियर, ग्वालियर में नियुक्त सेना के वरिष्ठ अधिकारी तथा विभिन्न संस्थानों के अध्यापक व प्राध्यापकों के साथ साथ प्रशिक्षार्थियों के रिश्तेदार भी इस परेड के साक्षी बने। इनके साथ ही इस परेड में विद्यालयों के छात्र छात्राएं, एनसीसी के दोनों विंग के कैडेट्स एवं पूर्व एनसीसी विद्यार्थी भी शामिल हुए। अपने आनुष्ठानिक साजसज्जा से परिपूर्ण प्रशिक्षाथियों द्वारा प्रभावशाली रूप से निरीक्षक महोदय के समक्ष गार्ड ऑफ ऑनर की प्रस्तुति की गई। तत्पश्चात् परेड ने अंतिम पग से होते हुए मार्च पास्ट किया। कोर्स में सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त करने वाले प्रशिक्षार्थियों को लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह, एवीएसएम, वीएसएम, एनसीसी महानिदेशक द्वारा पुरस्कार प्रदान किये गए।

कमीशन प्रदान किये जाने के पश्चात इन महिला एनसीसी अधिकारियों को राष्ट्रीय ध्वज के समक्ष ले० कर्नल विशाल सिंह, प्रशिक्षण अधिकारी (समन्वय) द्वारा शपथ दिलवाई जिसके तहत् सभी प्रशिक्षार्थियों ने एनसीसी नियमों पर अमल करने की शपथ ली।

प्रशिक्षार्थियों को प्रदान किये गए पुरस्कार निम्न प्रकार है:

एनसीसी ओटीए ग्वालियर की दीक्षांत परेड की लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह, एवीएसएम, वीएसएम, एनसीसी महानिदेशक ने की समीक्षा | New India Times

वरिष्ठ स्कन्ध की मेरिट कम में प्रथम होने पर एन सी सी महानिदेशक का प्लेक ऑफ ऑनर एवं कमांडेंट का स्वर्ण पदक एवं कोर्स में सर्वश्रेष्ठ एएनओ होने के लिये एनसीसी महानिदेशक ट्रॉफी पंजाब निदेशालय की केयर टेकर ऑफिसर केसू सिंह को प्रदान किया गया।

कोर्स में सर्वश्रेष्ठ जीसीआई होने के लिये कमांडेंट का स्वर्ण पदक एनईआर निदेशालय की जीसीआई भूमिका को प्रदान किया गया।

चेम्पियनशिप बैनर “अहिल्याबाई” कंपनी को प्रदान किया गया जिसे गुजरात निदेशालय की लेफ्टिनेंट तनुजा एम वाघमशी ने प्राप्त किया।लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह, एवीएसएम, वीएसएम, एनसीसी महानिदेशक ने कोर्स को संबोधित करते हुए एनसीसी नियमों पर अमल करने का आह्वान किया।

लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह, एवीएसएम, वीएसएम, एनसीसी महानिदेशक ने कोर्स को संबोधित करते हुए एनसीसी नियमों पर अमल करने का आह्वान किया।

दीक्षांत परेड में एनसीसी ओटीए ग्वालियर के पदाकिंत कमांडेंट विनयमोहन शर्मा, कमांडेंट के साथ अकादमी के उपकमांडेंट महोदय कर्नल अजय प्रभाकर, ले० कर्नल विशाल सिंह, प्रशिक्षण ले० कर्नल सुधीर परमार, प्रशिक्षण अधिकारी भी उपस्थित थे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading