थाना गौतम नगर क्षेत्र के कई निवासी अंजुमन के नाम पर लाखों रुपयों के ठगी का हुए शिकार, थाना गौतम नगर की पुलिस एफआईआर दर्ज करने में कर रही है आना-कानी | New India Times

अबरार अहमद खान/मुकीज खान, भोपाल (मप्र), NIT:

थाना गौतम नगर क्षेत्र के कई निवासी अंजुमन के नाम पर लाखों रुपयों के ठगी का हुए शिकार, थाना गौतम नगर की पुलिस एफआईआर दर्ज करने में कर रही है आना-कानी | New India Times

भोपाल के थाना गौतम नगर क्षेत्र में अंजुमन के नाम पर लाखों रुपयों के ठगी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि प्राइवेट बैंक चलाकर अतिरिक्त राशि के लाभ का लालच देकर
अंजुमन के नाम से लोगों से पैसा टुकड़ों में वसूला जाता था।
मिली जानकारी के अनुसार बृजमोहन रावत पुत्र श्री अमन सिंह निवासी 535 सरस्वती स्कूल शारदा नगर नारियल खेड़ा , शाकिब अली पुत्री श्री ताहिर खान मकान नंबर 284 गैस राहत कॉलोनी , अशोक पुत्र श्री चतर सिंह करोद ,मोहम्मद साबिर खान पुत्र श्री जाहिद खान देवकी नगर निशातपुरा भुज राम पुत्र श्री राम भरोसे शारदा नगर नारियल खेड़ा, अशोक गुप्ता निवासी करोंद जया c / o धूप सिंह निवासी नारियल खेड़ा, राधा राजपूत c / o सुनील राजपूत निवासी करोंद , सोनम राजपूत प्रहलाद राजपूत निवासी सेमरा कला भोपाल आदि लोगों ने थाना गौतम नगर में एक आवेदन देते हुए लिखा है कि हम लोग बिगत लगभग दो – तीन वर्षों से दीपक अग्रवाल उनकी पत्नी प्रीति अग्रवाल रवि अहिरवार उनकी पत्नी भावना अहिरवार जितेंद्र अहिरवार सुमन अहिरवार कालूराम अहिरवार कालूराम की पत्नी बाई अहिरवार यह सभी लोग शंकर नगर पलाशी करोद रोड भोपाल में निवास करते हैं एवं सुनीत सेन एवं उनके पति कालूराम सेन नारियल खेड़ा भोपाल को पहचानते हैं। यह सभी लोग मिलकर दुकानदारों से एवं सामान्य लोगों से प्राइवेट बैंक चलाकर अंजुमन के नाम से लोगों से पैसा टुकड़ों में लेते हैं और उन्हें इकट्ठा पैसा करके डेली कलेक्शन के आधार पर कुछ अतिरिक्त राशि का लाभ देकर व्यवसाय करते हैं इन सभी लोगों की मोहल्ले में समय – समय पर लोगों को ज्वाइन कराने के लिए मीटिंग होती रहती है।

थाना गौतम नगर क्षेत्र के कई निवासी अंजुमन के नाम पर लाखों रुपयों के ठगी का हुए शिकार, थाना गौतम नगर की पुलिस एफआईआर दर्ज करने में कर रही है आना-कानी | New India Times

इन सभी आरोपी गणों ने हम लोगों से अलग – अलग समय में कैश नगद रूप में एवं बैंक माध्यम द्वारा लाखों रुपया प्राइवेट बैंक में अंजुमन के नाम पर जमा कर दुगना ऐसा वापस लौट आने के लिए धोखाधड़ी कर झूठा मायाजाल राज कर हमें बर्बाद कर दिया है पैसे मांगने पर ऐसे चेक दिए हैं जो कि बाउंस हो रहे हैं। एवं आरोपी गणों के खाते में कोई पैसा धनराशि भी नहीं है हमारे आधार कार्ड एवं बैंक स्टेटमेंट संलग्न है। मुझे आवेदक ब्रजमोहन को 2 जनवरी 2019 में इन आरोपी लोगों ने इनके करोध स्थित घर पर बुलाया और मुझे कहा कि यदि तुम 500000 से ₹ 700000 रुपए की लगभग का इन्वेस्ट कर दो तो हम तुम्हें 1500000 रुपए 6 महीने में कमा कर लौटा सकते हैं मैंने इन लोगों की बात पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया एवं सुन समझ कर चला गया फिर 2020 में इन लोगों ने मुझे दोबारा बुलवाया और कहने लगी कि यदि तुम एक साथ पैसा नहीं लगा सकते तो थोड़ा – थोड़ा करके ही लगा दो हम तुम्हें पैसा डबल कर लौट आएंगे इससे तुम्हारा भी फायदा होगा और हमें भी कमीशन मिल जाएगा मैंने पहले तो इन लोगों की बात पर भरोसा नहीं किया तो इन लोगों ने मुझे कुछ लोगों से मिलवाया और उन लोगों से यह विश्वास दिलवाया कि हमने पैसा लगाया था तो हमें लाभ प्राप्त हुआ है में इनकी बातों में आ गया और 2020-2022 की लगभग समय से मैंने इन्हें दीपक अग्रवाल के खाते में कभी 70000 कभी 25000 कभी 20000 कभी 40000 कभी 80000 कभी 1 लाख इस तरह से लगातार रुपए दिए यह मुझे बार – बार पैसा लगाने के लिए बोलते रहे और मैंने जब और पैसा देने से मना किया तो कहने लगे तुम्हारे पूरे पैसे डूब जाएंगे में चक्रव्यूह में फंस गया था अपने पैसे निकालने के लिए उनके कहे अनुसार उनको पैसे देता रहा फिर यह कहने लगे कि अभी मार्केट डाउन चल रहा है थोड़ा सा पैसा और लगा दो तुम्हें इकट्ठा 1500000 मिल जाएगा और मुझसे लगभग ₹ 700000 की राशि अपने और अपनी पत्नी प्रीति अग्रवाल के खातों में धोखाधड़ी करते हुए प्राप्त कर ली जब में परेशान हो गया और मुझे कोई लाभ प्राप्त नहीं हुआ तो मैंने अपना पैसा लौटाने के लिए दीपक अग्रवाल और इन सभी लोगों से मीटिंग कर बोला तो दीपक अग्रवाल ने अपने कुछ पोस्ट डेटेड चेक दे दिए में इस दलदल से बाहर आना चाहता था और मुझे मेरे पैसे डूबने की शंका हो रही थी जब मैंने दिनांक 21/4/2022 को बैंक ऑफ बड़ौदा में जब मैंने अपनी राशि प्राप्त करने के लिए दीपक का एक चेक कोटक महिंद्रा बैंक का जिसका क्र .000012 दिनांक 13/4/2022 का खाते क्रमांक 0445342154 का मुझे राशि रुपए 350000 / – चेक को भुगतान हेतु प्रस्तुत किया तो पता चला कि खाते में राशि भी नहीं है एवं चेक पर शब्दों में अलग अमाउंट लिखा हुआ है और अंको में अलग अमाउंट लिखा हुआ है जिसके आधार पर बैंक ने मुझे उक्त चेक बाउंस कर दिया दिनांक 22/4/2022 को शाम लगभग 8:00 बजे के समय में दीपक व अन्य आरोपीगणों के करोध स्थित घर पर गया जब मैंने इन सब लोगों से मिलकर चेक बाउंस होने एवं दूसरा चेक दिए जाने का कहा जिस पर दीपक से दूसरा चेक देने से इनकार कर दिया उसने कहा कि मेरे पास अब कोई चेक नहीं है जो मैंने देना था वह तुम्हें दे दिया है और आज के बाद मुझसे कोई पैसे मत मांगना मैंने इस बात के लिए तकाजा किया तो सब लोग मुझे मारने पर उतारू हो गए और कहने लगे जब हम बोल रहे हैं कि तुझे अगले 50 साल बाद पैसा मिलेगा तो तू चुप बैठ मैंने कहा कि मैं तुम सब लोगों की पुलिस में रिपोर्ट करूंगा तो इन लोगों ने मुझे कहा कि तेरे हम हाथ पर कटवा देंगे जान से मरवा देंगे यदि तूने पुलिस रिपोर्ट करने की सोची भी तो जब मैंने अपनी पुरानी जान पहचान का हवाला दिया। और चर्चा कर रहा था तभी वहां पर 8-10 लोग और अपना पैसा मांगने के लिए आ गए वह सब लोग इनसे अपना पैसा वापस मानने के लिए कहने लगे मुझे यह आभास हो गया कि इनके साथ भी धोखाधड़ी हुई है इनमें पुरुष व 4-5 अन्य महिला है इस तरह दीपक अग्रवाल व अन्य इन सभी आरोपीगणों ने न जाने कितने लोगों के साथ धोखाधड़ी एवं झूठे आश्वासन देकर उनकी मेहनत का लाखों रुपया लूट लिया है रिपोर्ट करते हैं कि सभी आरोपी गणों के विरुद्ध कार्रवाई करने करें एवं हम सभी आवेदक गणों की जान माल की सुरक्षा सुनिश्चित करें।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading