वी.के. त्रिवेदी, ब्यूरो चीफ, लखीमपुर खीरी (यूपी), NIT:

संचारी रोग नियंत्रण अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ शनिवार को किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि सदर विधायक योगेश वर्मा ने हिस्सा लिया। इस दौरान सीएमओ ऑफिस सभागार में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसके बाद सीएमओ ऑफिस से सदर विधायक योगेश वर्मा और सीएमओ डॉ. शैलेंद्र भटनागर द्वारा हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को रवाना किया गया।
सीएमओ ऑफिस सभागार में संचारी रोग नियंत्रण अभियान को लेकर एक गोष्टी की गई जिसमें सदर विधायक योगेश वर्मा ने हिस्सा लिया. इस दौरान उनका अभिवादन करते हुए सीएमओ डॉ. शैलेंद्र भटनागर ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचारी रोग नियंत्रण अभियान सहित शासन द्वारा चलाए जा रही अन्य योजनाओं की जानकारी और स्वास्थ्य विभाग द्वारा इसको लेकर किए जा रहे काम की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पिछले वर्षों की अपेक्षा हर वर्ष लगातार संचारी रोगों के मरीजों में कमी आ रही है। स्वास्थ कर्मी खासकर आशा इस अभियान की जड़ हैं जो इस अभियान को सफल बनाने में एक अहम भूमिका निभा रही हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि बुखार, खांसी, दस्त, उल्टी जैसे किसी भी लक्षण के दिखने पर तत्काल नजदीकी अस्पताल में चिकित्सक से मिलकर इलाज शुरू कराएं, इसमें देरी ना करें। संचारी रोग नियंत्रण अभियान 2 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलाया जाएगा। इस दौरान मोहल्लों और गांव-गांव में जाकर आशाएं स्वास्थ्य कार्यकर्ता नगर पालिका कर्मचारी न सिर्फ जन जागरूकता फैलाएंगे बल्कि मच्छरों से बचाव के लिए छिड़काव कराया जाएगा। अगर कहीं पानी भरा है तो उसमें भी छिड़काव सहित निकासी की व्यवस्था करवाई जाएगी। जिससे संचारी लोगों को फैलने से रोका जा सके।
इस दौरान सदर विधायक योगेश वर्मा ने गोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा स्वास्थ्य को लेकर लगातार नए आयाम बनाए जा रहे हैं। स्वास्थ्य योजनाओं को घर-घर पहुंचाने के लिए कई डिजिटल प्लेटफॉर्म बनाए गए हैं। जिनसे मरीजों और उनको मिल रही स्वास्थ्य सेवाओं पर नजर रखी जा सकेगी। सरकार का लक्ष्य सभी को बेहतर स्वास्थ्य और इलाज मुहैया कराना है। जिस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में स्वास्थ्य मंत्री और सभी जनप्रतिनिधि काम कर रहे हैं। मुख्यमंत्री भी संचारी रोगों के फैसले को लेकर बेहद गंभीर रहते हैं इसे लेकर तमाम तरह की अन्य योजनाएं भी बनाई जा रही हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि आशाओं सहित सभी स्वास्थ्य और संविदा कर्मचारियों की मेहनत ने कोरोना से महामारी में बेहतर काम किया है। इसे देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार आशाओं के मानदेय सहित संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण पर विचार कर रही है। सभी की नैतिक जिम्मेदारी है कि वह स्वास्थ्य को लेकर चलाए जा रहे सभी अभियानों में अपना शत-प्रतिशत देकर अभियान को सफल बनाएं। जिससे सरकार की स्वास्थ्य योजनाएं जन-जन तक पहुंच सके। इसी तरह खमरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ धौरहरा विधायक विनोद शंकर अवस्थी ने किया, इस दौरान एसीएमओ डॉ. अश्विनी कुमार उपस्थित रहे। सीएचसी मोहम्मदी में विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया, इस दौरान एसीएमओ डॉ. अनिल कुमार गुप्ता उपस्थित रहे और बेहजम सीएचसी पर कस्ता विधायक सौरभ सिंह सोनू ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया, इस दौरान एसीएमओ डॉ. बीसी पंत उपस्थित रहे। वहीं सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर माननीय द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.