मुबारक अली, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर (यूपी), NIT:

मुख्य विकास अधिकारी श्याम बहादुर सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में 12 वर्ष से 14 वर्ष तक के किशोर किशोरियों को कोविड 19 से प्रतिरक्षित करने हेतु जनपद के समस्त (सी०बी०एस०सी० और आई०सी०एस०सी०) प्राईवेट इन्टर कालेजों के प्रधानाचार्यों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।
उक्त बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने सभी प्रधानाचार्यों को यह निर्देशित किया कि सभी लोग अपने-अपने स्कूलों के 12 से 14 वर्ष तक के सभी बच्चों के अभिभावकों से सहमति पत्र लेकर समस्त बच्चों का कोविड-19 से शत प्रतिशत प्रतिरक्षित अवश्य करायें। उन्होने बताया कोविड -19 का टीका पूरी तरह से सुरक्षित और असरदार है। मुख्या विकास अधिकारी ने समस्त अभिभावकों से अपील की है कि वह अपने-अपने बच्चों को कोविड-19 से अवश्य प्रतिरक्षित करायें। उन्होंने बताया कि शासन द्वारा 12 से 14 वर्ष की आयु वर्ग के किशोर किशोरियों का टीकाकरण 16 मार्च 2022 से प्रारंभ किया गया है साथ ही उन्होंने सभी प्रधानाचार्यों को यह निर्देशित किया कि कोविड-19 गाइडलाइन का शतप्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करें।
बैठक में जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा० पी०पी० श्रीवास्तव, अर्वन नोडल अधिकारी डा० मनोज कुमार मिश्रा, यूनीसेफ से हुदा जेहरा एंव अर्वन एरिया के प्राईवेट स्कूलों के प्रधानाचार्यों ने प्रतिभाग किया।