राकेश यादव, देवरी/सागर (मप्र), NIT:

केसली थाना अंतर्गत ग्राम टडा में खाद्य विभाग इंस्पेक्टर राय, चौकी प्रभारी सुनील शर्मा की अगुवाई में छापामारी कर बड़ी मात्रा में नकली खाद्य तेल बरामद किया गया है. यहाँ कई वर्षों से नकली खाद तेल का कारोबार फल-फूल रहा था जिसकी शिकायतें निरंतर खाद विभाग को मिल रही थीं. आदिवासी कोल खंड होने के कारण तेल छोटी-छोटी पैकिंग कर बेच कर आदिवासियों क्षेत्र के लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ किया जा रहा था।

चौकी प्रभारी सुनील शर्मा, खाद इंस्पेक्टर राय ने तत्परता दिखाते हुए नकली तेल को डिस्पोज कराया. वहीं दुकान पर कार्यवाही की एक्सपायर वाला तेल ओखला 3 ड्रम तेल डिस्पोज कराया गया. वहीं एक दुकान पर कोल्ड ड्रिंक्स एक्सपायर डेट का पाया गया था उसे भी डिस्पोज कराया गया और लोगों की जान से खिलवाड़ ना हो इसी को ध्यान में रखते हुए सुनील शर्मा की अगुवाई में पूरी कार्रवाई की गई. दोनों दुकानदारों के पास लाइसेंस नहीं पाए गए जिसमें फूड इंस्पेक्टर राय ने दुकान बंद रखने के निर्देश दिए जब तक रिलेशंस ना बन के आ जाएं तब तक दुकान बंद रहेगी. इस कार्रवाई से टडा ग्राम वासी बहुत खुश हैं. कार्यवाही में खाद विभाग अधिकारी राय एवं समस्त पुलिस चौकी स्टाफ शामिल रहा.