हबीबगंज पुलिस ने छात्रा का पर्स छीनने वाले शातिर लुटेरों को चंद घंटों में ही किया गिरफ्तार | New India Times

जमशेद आलम, भोपाल (मप्र), NIT:

हबीबगंज पुलिस ने छात्रा का पर्स छीनने वाले शातिर लुटेरों को चंद घंटों में ही किया गिरफ्तार | New India Times

4 फरवरी 2022 को फरियादिया तन्जीम मन्सूरी पिता शेख अकरम मंसूरी उम्र 20 वर्ष नि0 गर्ल्स हाँस्टल चार इमली भोपाल ने थाना हबीबगंज में रिपोर्ट किया कि वह कल दिनांक 03/02/2022 को कोलार तिराहा की ओर से बिट्ठल मार्केट पैदल आ रही थी कि उसी समय दोपहर लगभग 1.30 बजे जैसे ही अक्षय अस्पताल के पास पहुंची उसी समय पीछे से एक लाल रंग की अपाचे मोटरसाईकल पर 4 लड़के आये व उनमे से बीच में बैठे लड़के ने जबरदस्ती बलपूर्वक मेरा पिंक रंग का हैंडबैग छिन लिया। हैंडबैग में फरियादिया के दस्तावेज व नगदी लगभग 7000/- रूपये रखे हये थे। रिपोर्ट पर अपाचे मोटरसायकल सवार अज्ञात चार लड़कों के विरूद्ध थाना हबीबगंज मे अप.क्रं. 63/22 धारा 392 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा थाना प्रभारी हबीबगंज के निर्देशन में टीम का गठन किया गया। उक्त टीम द्वारा घटनास्थल के पास से मिली सीसीटीवी फुटेज में मिले हुलिये व घटना में प्रयुक्त की गई मोटरसाइकिल की जानकारी ली जाने पर मुखबिर से उक्त हुलिये के संदेहियों की सूचना मिलने पर दो संदेही अमन पाठक उर्फ शाहिल व सौरभ पाठक 5 नम्बर स्टाफ से व एक संदेही रवि मिश्रा को हिरासत मे लेकर पुछताछ किये जाने पर उक्त संदेहियों द्वारा अपने चौथे साथी शुभम उपाध्याय के साथ मिलकर अपराध घटित करना स्वीकार किया गया।

अमन पाठक उर्फ शाहिल, सौरभ पाठक व रवि मिश्रा की निशानदेही पर उनके अर्जुन नगर स्थित फ्लेट से फरियादिया का लेडीज बैग, आधार कार्ड, पेन कार्ड, एक SBI ATM कामजमज, एक पेटीएम कार्ड, आर्मी कैंटीन का स्मार्ट कार्ड, मोटरसाइकिल का रजिस्ट्रेशन कार्ड व घटना में प्रयुक्त बिना नम्बर की अपाचे मोटरसायकल को जप्त कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

आरोपियो द्वारा लूटे गये 7,000/- रूपये में से अपने हिस्से के पैसे खाने-पीने मे खर्च करना बताया गया। आरोपियों के चौथे साथी शुभम उपाध्याय की तलाश की जाने पर उक्त आरोपी अपने पते से फरार मिला है।

गिरफ्तार किये गये तीनों आरोपियों ने पुछताछ में उक्त घटना से पूर्व दिनांक 31/01/2022 को रीवा से अपाचे मोटरसाइकिल चोरी कर भोपाल के लिये रवाना हुये व उन्होंने रास्ते में सतना शहर से पहले एक व्यक्ति से मारपीट कर उसके बेहोश हो जाने पर उसका पर्स व मोबाईल फोन लूटना, सागर में एक व्यक्ति से नगदी रूपये व एक लड़का व लड़की से मोबाईल फोन व इसके बाद भोपाल शहर पहुंचने से पूर्व रायसेन रोड़ पर एक लड़की से मोबाईल फोन लूटना, इसके अगले दिन दिनांक 02/02/2022 को इन्दौर शहर मे एक व्यक्ति से मोबाईल फोन लूटना बताया है। उक्त घटनाओं के पीड़ित व घटनास्थल की तस्दीक की जाना शेष है।

गिरफ्तारशुदा आरोपी

1.      अमन पाठक उर्फ शाहिल पिता अरूण पाठक उम्र 22 वर्ष (कान्सटेबल परीक्षा दी है, बी.काम. मे अध्ययनरत है)
नि0 ग्राम खापा पोस्ट लोही, थाना कोतवाली जिला रीवा।
2.      रवि मिश्रा पिता धर्मेन्द्र मिश्रा उम्र 19 वर्ष नि0 सदर  (12वीं कक्षा का छात्र है)
3.      सौरभ पाठक पिता उमेश प्रसाद पाठक उम्र 22 वर्ष (ITI इलेक्ट्रिक कर रहा है)
नि0 ग्राम खड्डा, पोस्ट लोही जिला रीवा,
सभी हाल पता – डी-16 मल्टी अर्जुन नगर, भोपाल।

फरार आरोपी- शुभम उपाध्याय पिता प्रमोद उपाध्याय नि0 रीवा, हाल पता – अर्जुन नगर, भोपाल।

उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी हबीबगंज भानसिंह प्रजापति, उपनिरी0 शुभम पांडेय, सउनि मनोज यादव, सउनि ओमपाल, प्र0आर0 राघवेन्द्र भास्कर, प्र0आर0 ज्ञानेन्द्र द्विवेदी, प्र0आर0 उमेश पटेल व आर0 अमित व्यास की सराहनीय भूमिका रही है।
 


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading