क्रांतिकारी महानायक शिरोमणि क्रांतिसूर्य इंडियन रॉबिनहुड के शहादत दिवस पर जिले के हजारों आदिवासी समाज के लोग पहुंचे टंकी ग्राउंड | New India Times

रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, अलीराजपुर (मप्र), NIT:

क्रांतिकारी महानायक शिरोमणि क्रांतिसूर्य इंडियन रॉबिनहुड के शहादत दिवस पर जिले के हजारों आदिवासी समाज के लोग पहुंचे टंकी ग्राउंड | New India Times

आदिवासी समाज के लोगों ने प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी जिले भर से रैली के रूप में चारों ओर से हजारों की संख्या में स्थानीय टंकी ग्राउंड में परंपरागत वाद्य यंत्रों के साथ पहुँचे, जहाँ से मुख्य मार्ग से होते हुये टंट्या भील मामा चौराहे पहुंच कर टंट्या भील मामा गाता पर आदिवासी संस्कृति के अनुरूप परम्परागत तरीके से गायणा कर पूजारा, पटेल, बडवो के द्वारा देशी दारू की धार डालकर, बकरे एवं मुर्गे की बली देकर पूजा पाठ संपन्न की गई।

सुबह से ही आदिवासी समाज जन गाते की पूजा एवं आशीर्वाद के लिए आना जाना दिन भर चलता रहा तथा मन्नतधारी लोगों की भीड़ उमड़ी ओर आदिवासी समाज की संस्कृति बचाने के लिए एकता का परिचय दिया।

कुछ लोग नकली मामा बनने का नाटक कर रहे हैं टंट्या भील मामा ही हमारे आदिवासियों का असली मामा हैं,

शहादत दिवस के अवसर पर गुजरात से आये वक्ता प्रोफेसर अर्जुन भाई राठवा ने कहा कि टंट्या भील मामा ने आदिवासियों के लिए कुर्बानी दी है,

गरीब बहनों की शादियां करवाई,भूखे को भोजन की व्यवस्था कर भोजन स्वयं भूखा रहकर कराते थे।

कुछ लोग इतने गिर गये हैं कि टंट्या भील मामा की तुलना नकली मामा से की जा रही है,
और नकली मामा अपने स्वार्थ के लिए आज क्या क्या कर रहे हैं, अपने वोट बैंक के लिए आदिवासियों को भ्रमित करने का प्रयास किया जा रहा है।

हमारा टंट्या भील मामा ही असली मामा है !

शंकर भाई तड़वाल ने आदिवासी बोली में क्रांतिकारी महानायक शिरोमणि इंडियन रॉबिनहुड टंट्या भील मामा की विस्तृत एवं प्रमाणित जानकारी से परिचय कराते हुये अवगत किया गया है।

जोबट के रमेश डुडवे कहा कि यह आदिवासी समाज के जन संगठनों की ताकत है की आपकी गूंज दिल्ली से भोपाल तक सुनाई दे रही है।

इतने सालों से पार्टियों के लोगों को टंट्या भील मामा एवं बिरसा मुंडा याद नही आया है
अब अचानक क्या हो गया है,आदिवासी लोग आपके नाटक को समझ गए हैं।

शंकर बामनिया ने कहा कि सभी आदिवासी सामाजिक संगठनों का एक उद्देश्य है,आदिवासी को अब एक बाटली में खरीद नही सकते हैं।

आदिवासी अब समझदार हो गए हैं।
भाबरा से आये बंसन्त अजनार ने टंट्या भील मामा के बलिदान के ऊपर प्रेरणाप्रद एवं क्रांतिकारी गीत गाकर अदारांजलि दी गई।

क्रांतिकारी महानायक शिरोमणि क्रांतिसूर्य इंडियन रॉबिनहुड के शहादत दिवस पर जिले के हजारों आदिवासी समाज के लोग पहुंचे टंकी ग्राउंड | New India Times

जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल ने कहा कि टंट्या भील मामा के नाम से प्रेरणा केंद्र स्थापित करने के लिए टंट्या मामा गाता के पीछे पुराने थाने की खाली जमीन को आदिवासी समाज को अलाट करने की मांग एवं जिले के आदिवासी क्रांतिकारी सौरवा के छितु किराड़ की पुरानी गढ़ी को छितु किराड़ प्रेरणा केंद्र स्थापित करने की स्वीकृति आदिवासी विकास विभाग मध्यप्रदेश शासन द्वारा होने के बाद भी लापरवाह अधिकारी दबा के बैठा है !

जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक तत्काल कार्यवाही करने की मांग की है।

साथ ही संयुक्त कलेक्टर कार्यालय के सामने बगीचे में धरती पुत्र क्रांतिसूर्य भगवान बिरसा मुंडा की मूर्ति लगाने की मांग की हैं !

आदिवासी समाज लंबे समय से मांग करने आये हैं।
जोबट में भी बहुत जल्द बाबा साहब डॉ0 भीमराव अम्बेडर की मूर्ति समाज के सहयोग से लगाने की बात की हैं।
मध्यप्रदेश सरकार वास्तविक आदिवासियों की हितैषी हैं तो उक्त मांगे तत्काल परी करें, आदिवासी विकास विभाग का करोडों रुपए भोपाल एवं इंदौर ले जाकर पानी की तरह बहाये जा रहे हैं।

जयस मध्यप्रदेश प्रभारी मुकेश रावत सरकार को घेरते हुए कहा की प्रदेश के मुख्यमंत्री आप आदिवासियों के हितैषी हैं,
तो 5 वीं अनुसूची तत्काल लागू करें,ओर संवैधानिक हक अधिकार देवे एवं आदिवासी समाज के कर्मचारियों एवं अधिकारियों को परेशान करना छुड़ दे !

क्षेत्रीय विधायक मुकेश पटेल ने कहा कि वर्तमान सरकार ढोंग कर आदिवासियों के करोड़ो रुपये बर्बाद किया जा रहा हैं !

कार्यक्रम को नवलसिंह मण्डलोई, ने भी संबोधित किया।

स्वागत भाषण युवा अरविंद कनेश ने दिया, संचालन विक्रम सिंह चौहान एवं आकास जिला उपाध्यक्ष केराम सिंह जमरा ने माना।

रात भर गायणा एवं पूजा पाठ का दोर निरंतर जारी रहा।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading