वसीम रिज़वी और यति नरसिंहानंद सरस्वती पर पाबंदी लगाने की मांग को लेकर अंजुमन कमेटी और बज्मे नूरी कमेटी छिंदवाड़ा ने सौंपा ज्ञापन | New India Times

आसिम खान, ब्यूरो चीफ, छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:

वसीम रिज़वी और यति नरसिंहानंद सरस्वती पर पाबंदी लगाने की मांग को लेकर अंजुमन कमेटी और बज्मे नूरी कमेटी छिंदवाड़ा ने सौंपा ज्ञापन | New India Times

आज अंजुमन कमेटी और बज्मे नूरी कमेटी द्वारा राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन सौंपा एवं पुलिस अधीक्षक से मिलकर शिकायत दर्ज कराई। ज्ञापन में अवगत कराया कि वसीम रिजवी और यति नरसिंहानंद सरस्वती के द्वारा प्रेषित की किताब जिसका टाईटल मोहम्मद है, पर सख्ती से पाबन्दी लगाये जाने एवं इस पर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है. उन्होनें आरोप लगाया कि इस कितब में मनगढ़ंत व इस्लाम के प्रति नफरत और किताब में लिखी बातों की कोई हकीकत नहीं है और इस्लाम के प्रति व पैगंबर मुहम्मद सल्ललाहु अलैहि वसल्लम की शान में अपशब्द कहे जा रहे हैं, ऐसी हरकतों को कोई भी समुदाय या समाज माफ नहीं करेगा और ऐसे में नफरत फैलती है इसलिये ऐसे लोगों की जितनी निन्दा की जाये वह कम है, ऐसे लोगों के लिए किसी भी समाज मेें कोई जगह नहीं होनी चाहिये जो इस तरह की नफरत समाज के बीच फैलाते हैं।

इस अवसर पर अंजुमन के सदर रूमी पटेल, हसीबउल्ला कमर फैजी साहब, हाफिज इरफान साहब, हाफिज मेहमूद साहब, बज्मे नूरी के सदर छिंदवाड़ा अबु उबेद कुरैशी, जुनैद रजा, इरफान अंसारी, राजा मंसूरी, मोहम्मद शाहरूख खान, नुरूल हसन, फैजान रजा, रिजाल भाई सहित सैंकड़ों पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading