क्रेडिट आउटरीच अभियान अंतर्गत स्वयं सहायता समूहों को एक करोड़ पंद्रह लाख चौबीस हजार रुपए का ऋण वितरण | New India Times

पंकज शर्मा, ब्यूरो चीफ धार (मप्र), NIT:

क्रेडिट आउटरीच अभियान अंतर्गत स्वयं सहायता समूहों को एक करोड़ पंद्रह लाख चौबीस हजार रुपए का ऋण वितरण | New India Times

केंद्र सरकार के निर्देशन में चलाए जा रहे हैं क्रेडिट आउटरीच अभियान के अंतर्गत राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति के माध्यम से विभिन्न बैंकों द्वारा विकासखंड तिरला में ऋण वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया. यह कार्यक्रम मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक द्वारा आयोजित किया गया,इसमे ग्रामीण बैंक की शाखा तिरला, सलकनपुर, बोधवाड़ा व आहू के ऋणों का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा भगवान श्री गणेश एवं मां सरस्वती के चित्र पर पूजन, माल्यार्पण कर दिप प्रज्वलन किया गया एवं स्वयं सहायता समूह की दीदीयों के द्वारा इतनी शक्ति हमें देना दाता गीत का गायन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन विकास खंड तिरला के 122 स्वयं सहायता समूहो को एक करोड़ पंद्रह लाख चौबीस हजार रुपये ऋण वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री बलराम बैरागी, मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री माखन सिंह यादव, मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक के नवागत क्षेत्रीय प्रबंधक श्री गोपाल झवर, शाखा प्रबंधक श्री अजय तिवारी, मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला प्रबंधक श्री प्रवीण सोलंकी, श्रीमती सरोज पाटीदार विकासखंड प्रबंधक राकेश सिंह तोमर थे। मुख्य अतिथियों का साफा बांधकर पुष्पहार से स्वागत किया गया अतिथियों द्वारा अपने उद्बोधन में स्वयं सहायता समूहो का नियमित संचालन करते हुए अधिक से अधिक बैंक ऋण उपलब्ध कराने एवं समय पर बैंक ऋण की अदायगी करने की बात कही। कार्यक्रम के दौरान विकासखंड के ग्राम रानीपुरा को एनपीए मुक्त करने में विशेष सहयोग हेतु आजीविका मिशन तिरला की टीम को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम के दौरान स्वयं सहायता समूह की सदस्य श्रीमती वीना दीदी एवं श्रीमती गंगा दीदी द्वारा स्वयं सहायता समूह से प्राप्त लाभ एवं बैंक के सहयोग की सराहना की गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक जितेंद्र कौवे, मोहन सिंखेड़कर, मनीष राठौड़ एवं सत्य प्रकाश ठाकुर के साथ मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन से स्वाति जैन, रजत शर्मा, रघुनाथ सिंह परमार, नंदन नारमदेव, शक्ति सिंह चौहान, ओम प्रकाश कौशिक, सुरेश राठौड़ स्वयं सहायता समूह की विभिन्न ग्रामों की दीदीया उपस्थित थी। कार्यक्रम का संचालन स्वाति जैन द्वारा किया गया एवं आभार प्रकट राकेश सिंह तोमर द्वारा किया गया।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading