पूर्व मुख्यमंत्री व छिंदवाड़ा विधायक कमलनाथ द्वारा किसानों के साथ वादाखिलाफी करने पर भाजपा नगर मंडल जुन्नारदेव व भाजपा किसान मोर्चा के संयुक्त तत्वधान में एफआईआर दर्ज करने हेतु सौंपा गया ज्ञापन | New India Times

मो. मुजम्मिल, जुन्नारदेव/छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:

पूर्व मुख्यमंत्री व छिंदवाड़ा विधायक कमलनाथ द्वारा किसानों के साथ वादाखिलाफी करने पर भाजपा नगर मंडल जुन्नारदेव व भाजपा किसान मोर्चा के संयुक्त तत्वधान में एफआईआर दर्ज करने हेतु सौंपा गया ज्ञापन | New India Times

पूर्व मुख्यमंत्री व छिंदवाड़ा विधायक कमलनाथ द्वारा किसानों के साथ वादाखिलाफी करने पर भाजपा नगर मंडल जुन्नारदेव व भाजपा किसान मोर्चा के संयुक्त तत्वधान में शुक्रवार को जुन्नारदेव थाना पहुँचकर भाजपाइयों ने कमलनाथ की वादाखिलाफी के विरोध में एफआईआर दर्ज करने हेतु ज्ञापन सौंपा.श्रजिसमें उपस्थित किसानों द्वारा कहा गया कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा सत्ता में आने से पूर्व अपने वचन पत्र के माध्यम से किसानों को जो वादे किए गए थे , वह पूरे नहीं किए गए , जिससे किसान अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं । और जिससे किसानों में भारी रोष है , कमलनाथ द्वारा वादा किया गया था , कि किसानों को दो लाख तक कर्ज माफ करेंगे ,जो कि पूर्ण निराधार व झूठ निकला , पशु पालक किसानों को दूध पर पाँच रुपये प्रति लीटर बोनस देने का वादा भी पूरा नहीं किया गया । गेहूं , धान , ज्वार , मक्का , बाजरा , सोयाबीन , सरसों , कपास , अरहर , मूंग , चना एवं गन्ना पर बोनस देने की बात भी झूठ निकली । कमलनाथ द्वारा गेहूँ खरीदी पर 160 रुपये प्रति क्विंटल बोनस देने की बात कहीं गई थी जो सत्ता में रहते हुए भी पूर्ण नहीं की गई । मक्का पर 800 रुपये प्रति क्विंटल देने की बात की गई थी वह भी पूरा नहीं कर पाए।

पूर्व मुख्यमंत्री व छिंदवाड़ा विधायक कमलनाथ द्वारा किसानों के साथ वादाखिलाफी करने पर भाजपा नगर मंडल जुन्नारदेव व भाजपा किसान मोर्चा के संयुक्त तत्वधान में एफआईआर दर्ज करने हेतु सौंपा गया ज्ञापन | New India Times

कमलनाथ द्वारा सत्ता में आने से पूर्व चुनावी मंचों से बड़े – बड़े वादे करते हुए चुनाव से पूर्व छिंदवाड़ा जिले की सभाओं में चौरई में शुगर मिल का वादा , अमरवाड़ा में माचिस फैक्ट्री का वादा , सौसर में जूस फैक्ट्री का वादा जुन्नारदेव , जुन्नारदेव में वन पर आधारित उद्योग खुलवाने का वादा , परासिया में अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम बनवाने का वादा भी खोखला निकला , मुख्यमंत्री पद पर विराजमान होते ही कमलनाथ ने शिवराज सरकार द्वारा किसानों की सहूलियत के लिए खेतों में ट्रांसफार्मर लगाने पर 70% अनुदान देने वाली योजना व कई जनहितैषी योजनाओं को मुख्यमंत्री बनते ही बंद कर दिया , जो की बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण निर्णय था । कमलनाथ सरकार द्वारा सिर्फ ट्रांसफर उद्योग पर विशेष ध्यान देते हुए अपनी तिजोरी भरी गयी । ज्ञापन देते समय उपस्तिथ किसानों ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा किसानों के साथ किए गए इस वादाखिलाफी के लिए तत्काल एफ आई आर दर्ज कर उचित धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध किया जाना चाइये । ज्ञापन देते समय भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक नत्थन शाह कवरेती , मंडल अध्यक्ष नवजीत मोनू जैन , किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष सिपतराम यदुवंशी , मूरत पटेल , महामंत्री मेशलाल चंचल , शिवराम यादव , संतोष यदुवंशी , अनिल यदुवंशी , किसनू सरयाम , चूरन यदुवंशी , रमेश सलोडे , राजकुमार यादव , संजय जैन, भरत जोशी, अनिरुद्ध बूटा चटर्जी , शशिकांत मालवीय , छोटू उईके, विशेष चौरसिया , पार्षद शरद कुरोलिया, रूपेश विश्वकर्मा, राहुल अमूले, अंकुर रघुवंशी, विजय सूर्यवंशी, हरि लाल, नानक यदुवंशी, मेहरबान परतेती, जित्तू सूर्यवंशी, रोहित मिश्रा, गुड्डू रजक, निखिल साहू, घनश्याम टोरिया , सहरीन खान , राहुल यदुवंशी, सद्दाम खान, प्रतीक साकेत, हनी बत्रा, विवेक सोनी , पवन टांडेकर , धीरज बरैया , राजेश यदुवंशी , निरपत यदुवंशी , राजेश झारबड़े व अन्य भाजपा कार्यकर्ता और किसान मोर्चा पदाधिकारी उपस्तिथ थे ।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading