खंडवा संसदीय क्षेत्र में उपचुनाव प्रचार का शोरगुल थमा, 30 अक्टूबर 2021 को होगा मतदान | New India Times

मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, खंडवा/बुरहानपुर (मप्र), NIT:

खंडवा संसदीय क्षेत्र में उपचुनाव प्रचार का शोरगुल थमा, 30 अक्टूबर 2021 को होगा मतदान | New India Times

खंडवा संसदीय क्षेत्र के तहत 30 अक्टूबर 2021, शनिवार को होने वाले उपचुनाव में आदर्श आचार संहिता के अनुसार सार्वजनिक रूप से प्रचार का शोरगुल भारत निर्वाचन आयोग के मापदंड अनुसार लगभग 62 घंटे पूर्व समाप्त हो गया है। खंडवा संसदीय क्षेत्र के दिवंगत सांसद एवं जन नायक स्वर्गीय नंदकुमार सिंह चौहान के निधन के कारण खंडवा संसदीय क्षेत्र का उप चुनाव हो रहा है जिसमें भारतीय जनता पार्टी की ओर से फेडरेशन के पूर्व अध्यक्ष ज्ञानेश्वर पाटिल और कांग्रेस की ओर से पूर्व विधायक ठाकुर राज नारायण सिंह पुरनी राजनीतिक प्रतिद्वंदी के रूप में मैदान में खड़े हैं। इस उपचुनाव में ऑल इंडिया मुस्लिम लीग के समर्थन से श्री जहीर वकील सहित कुल 16 उम्मीदवार अपनी अस्मत आजमा रहे हैं। दोनों प्रमुख राजनीतिक दलों की ओर से राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त राजनेताओं ने खंडवा संसदीय क्षेत्र के उपचुनाव में चुनावी सभाओं को संबोधित करके अपने-अपने ढंग से जनता को रिझाने और आकर्षित करने का भरपूर प्रयास किया। वही मुस्लिम लीग के समर्थन वाले उम्मीदवार जहीर वकील ने भी इकबाल चौक में आमसभा लेकर जनता को संबोधित किया और उन्हें कामयाब बनाने की अपील की। एक और निर्दलीय उम्मीदवार विजय साल्वे ने बाबासाहेब आंबेडकर के संविधान के तहत जनता से वोट मांगा। लगभग 3 हफ्ते के प्रचार के बाद राजनेताओं का शोरगुल थमने के बाद अब वास्तविक परीक्षा का समय है, जनता जनार्दन को मंथन करने, सोचने समझने और अपने लोकतांत्रिक अधिकार का मतदान के द्वारा उपयोग करने और अपनी पसंद का उम्मीदवार चुनने का अवसर प्रदान कर रहा है। 30 अक्टूबर 2021 को प्रातः 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक वोट डाले जाएंगे और चुनाव परिणामों की घोषणा 2 नवंबर 2021 को होगी। देखना यह है की किंग मेकर जनता अपने किस नुमाइंदों को चुनकर ताज पहनाती है और संसद तक पहुंचाती है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading