मो. मुजम्मिल, जुन्नारदेव/छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:

जामा मस्जिद गरीब नवाज के अध्यक्ष राजउद्दीन एवं सचिव असलम खान ने कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन को जुन्नारदेव प्रवास पर ज्ञापन सौंपा है. अपने ज्ञापन में उल्लेख किया कि मस्जिद में वक्फ बोर्ड से पंजीकृत समिति का गठन हो चुका है जिसको वर्तमान अध्यक्ष अपना प्रभार नहीं सौप रहे हैं जिसके कारण विवाद की स्थिति उत्पन्न हो रही है. इसे देखते हुए पूर्व अध्यक्ष जफ्फू से चार्ज दिलाने की मांग की गई है. ज्ञात रहे कि मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड भोपाल से नगर की मस्जिद गरीब नवाज कमेटी को पंजीकृत किया गया है जिसमें अध्यक्ष पद पर राजउद्दीन सिद्दीकी, उपाध्यक्ष आसिफ सिद्दीकी, वसीम खान, सचिव पद पर असलम खान सह सचिव के पद पर मोहसीन शाह कोषा अध्यक्ष पद पर, शेख समी अंसारी एवं सदस्यों में अनवर खान, मोहम्मद खान, वाहिद खान, सुल्तान शाह, सादिक को नियुक्त कर वक्फ जामा मस्जिद गरीब नवाज व मदरसा कमेटी को पंजीयन क्रमांक 181 दर्ज कर पुरानी कमेटी से 30 दिनों केे अंदर चार्ज लेने के आदेश दिए हैं. वक्फ बोर्ड केेे आदेशानुसार पुरानी कमेटी द्वारा चार्ज ना देने पर धारा 68 के तहत 6 माह तक के कारावास की सजा हो सकती है. विधिवत चार्ज लेने देने की कार्रवाई मीटिंग लेकर की जानी है जिसकी सूचना स्थानीय प्रशासन एवं मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड भोपाल को प्रेषित करने के आदेश दिए गए हैं.
