हनीफ खान/जलालुद्दीन, मिर्जापुर (यूपी), NIT:

मिर्जापुर जिला के अहरौरा थाना क्षेत्र के इमिलियां चट्टी के अन्तर्गत सोनबरसा नहर पर शनिवार सुबह 6 बजे अजय मद्शिया पुत्र बेचयी साव का छोटा लड़का करन उम्र 18 साल निवासी ग्राम खुटहा ट्युशन पढ़ने के लिए खानजादीपुर जा रहा था कि इस दौरान डॉ विश्वकर्मा के सामने जरगो नहर में शौच के लिए उतर ही रहा था की पैर फिसलने से नहर में गिर गया। जिसकी सुचना छोटी लड़की गांव वालों को दी गई. मौके पर पहुंचे जिला पंचायत सदस्य पंकज उपाध्याय ने नहर को बन्द करा दी। और गांव के सैकड़ों लड़कों के मदद से करीब दो घंटे बाद डेड बॉडी बाहर निकाला। पुलिस थाना अहरौरा व इमिलियां चट्टी चौकी इंचार्ज ने मृतक की डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दी। घटना के बाद से घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल है।
