डीएम के प्रयास से गायत्री को मिला पेंशन व पालनहार योजना का लाभ | New India Times

यूसुफ खान, ब्यूरो चीफ, धौलपुर (राजस्थान), NIT:

डीएम के प्रयास से गायत्री को मिला पेंशन व पालनहार योजना का लाभ | New India Times

धौलपुर जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल के प्रयासों से गायत्री को सामाजिक सुरक्षा पेंशन व पालनहार योजना का लाभ मिला है। कई दिनों से गायत्री कार्यलयों के चक्कर लगा रही थी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो पा रही थी । जब यह मामला डीएम के संज्ञान में आया तो निर्देश जारी कर संबंधित विभाग को पाबंद कर घर जाकर उसके जनाधार, सामाजिक सुरक्षा पेंशन एवं पालनहार योजना की समस्या दूर करवाई गई।सामाजिक सुरक्षा पेंशन शुरू हो चुकी है। पालनहार का आवेदन भर गया है। विद्यालय से अध्ययन प्रमाण पत्र जारी करवाकर संशोधित करवाकर सेंशन हो जाएगा। जनाधार का सेकंड लेवल वेरिफिकेशन हो चुका है । अब केवल राज्य स्तर से जयपुर से वैरिफिकेशन होना है। गायत्री की समस्या समाधान होने पर उसने कहा कि मैं जिला प्रशासन का आभार व्यक्त करती हूँ । मैं काफी दिनों से चक्कर लगा रही थी लेकिन मेरी सुनवाई डीएम ने मेरे घर पर अधिकारी भेजकर समस्या समाधान करवाई है उससे मैं बहुत खुश हूं।

By nit