कांग्रेस सेवादल द्वारा साक्षरता दिवस पर संगोष्ठी का किया गया आयोजन | New India Times

मो. मुजम्मिल, छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:

कांग्रेस सेवादल द्वारा साक्षरता दिवस पर संगोष्ठी का किया गया आयोजन | New India Times

कांग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष सुरेश कपाले ने बताया कि आज कांग्रेस सेवादल के पदाधिकारियों ने प्रिदर्शनी कलोनी वार्ड नंबर 47 में हेमबाबूसिंह के निवास स्थान पर साक्षरता दिवस के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन किया। इस अवसर पर स्थानीय निवासियों सहित कांग्रेस सेवादल के पदाधिकारियों ने भी हिस्सा लिया। इस अवसर पर संबोधित करते हुए कपाले ने बताया कि 1966 में पहला विश्व साक्षरता दिवस मनाया गया एवं वर्ष 2009 एवं 2010 को संयुक्त राष्ट्र साक्षरता दशक घोषित किया गया तभी से आज तक पूरे विश्व में 8 सितम्बर को विश्व साक्षरता दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य है नि:साक्षर को साक्षरता करना है। आज भी छिंदवाड़ा जिले में लगभग 1 लाख से अधिक लोग नि:साक्षर हैं जिस पर सरकार को अभी काम करने की जरूरत है। इस संगोष्ठी में दिनेश डेहरिया, संजय पांडेय, भैय्याजी शिवारे, महेश गढे़वाल, वजीर भाई, पंचम अमरोदे ने संबोधित किया। इस अवसर पर राकेश मरकाम, कमल राय, प्रेम उईके, जुगनू धुर्वे, सतिश डेहरिया, रेश्मा खान, डॉ. यास्मीन खान, सीमा शुक्ला, प्रीति धुर्वे सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

By nit