अब्दुल वाहिद काकर, ब्यूरो चीफ, धुले (महाराष्ट्र), NIT:

शिरपुर सिटी पुलिस ने दुपहिया वाहनों की चोरी का पर्दाफाश करते हुए तहसील के दो बदमाशों से चोरी की 13 बाइक्स बरामद कर जब्त करने में कामयाबी हासिल की है। बुधवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सिटी थाना प्रभारी अधिकारी रावेंद्र देशमुख ने कहा कि लाॅक डाउन के बाद ज़िले में दुपहिया चोरी की वारदातों में काफी हद तक इजाफा हुआ था, पुलिस अधीक्षक चिन्ह पंडित में बढ़ते अपराध पर नकेल कसने के निर्देश जारी किए थे.
शिरपुर शहर थाना क्षेत्र में चोरी का पर्दाफाश करने के लिए सिटी इंस्पेक्टर रावेंद्र देशमुख ने दस्ता बनाकर अभियान शुरू किया था. 5 सितंबर को शिरपुर शहर में तलाशी टीम के पुलिस अधिकारी रात की गश्त पर शहर क्षेत्र में गश्त कर रहे थे तभी उन्हें मोटरसाइकिल पर एक संदिग्ध व्यक्ति तेज़ गति दुपहिया वाहन चलाता मिला. उसके कब्जे की मोटर साइकिल के बारे में पूछा गया और स्वामित्व साबित करने कागजात की मांग की गई लेकिन उसने पुलिस के सामने कागजात पेश नहीं किए. शक की बुनियाद पर पुलिस ने उसे हिरासत में लिया. पूछताछ की गई तो उसने
साथी प्रवीण मगन पावरा के साथ मिलकर चोरी की 13 दुपहिया वाहन चुराने का अपराध स्वीकार किया. दोनों बदमाशों ने शिरपुर शहर, थालनेर के अलावा चोपड़ा अमलनेर, जलगांव, शहादा और नंदुरबार से विभिन्न कंपनियों की मोटरसाइकिल चोरी करना कबूल किया और चोरी की गई बाइक्स जिले में बिक्री की जानकारी दी. शहर की पुलिस ने विभिन्न कंपनियों की 2 लाख 60 हजार रुपये मूल्य की 13 मोटरसाइकिलें जब्त की. शिरपुर शहर थाने में संदिग्ध चोर रमेश साहेबराव पावरा निवासी महादेव दोडवाडा ता. शिरपूर और प्रवीण मगन पावरा, महादेव दोडवाडा ता. शिरपूर के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है.
इस चोरी का खुलासा पुलिस अधीक्षक चिन्मय पंडित, अप्पर पुलिस अधीक्षक प्रशांत बच्छाव, उपविभागीय पुलिस अधिकारी अनिल माने के मार्गदर्शन में शिरपूर शहर पुलिस स्टेशन थाना प्रभारी निरीक्षक रविंद्र देशमुख, सहाय्यक पुलिस निरीक्षक गणेश फड, पुलिस नाईक पंकज पाटील, नरेंद्र शिंदे, कॉन्स्टेबल व्ही.एस अखडमल, मुकेश पावरा, गोविंद कोळी, भटू साळुंके, आकाश साळुंखे, अमित रानमाळे, स्वप्नील बांगर, प्रवीण गोसावी आदि ने किया है।
