गणेश उत्सव की तैयारियों को लेकर एसडीएम अमन मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजन समिति की बैठक हुई संपन्न | New India Times

राकेश यादव, देवरी/सागर (मप्र), NIT:

गणेश उत्सव की तैयारियों को लेकर एसडीएम अमन मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजन समिति की बैठक हुई संपन्न | New India Times

गणेश उत्सव की तैयारियों को लेकर एसडीएम अमन मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजन समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में उपस्थित सभी गणेश उत्सव समिति के सदस्यों को गणेश प्रतिमा की स्थापना एवं विसर्जन के संबंध में दिशा निर्देश जारी किए गए। एसडीओपी पूजा शर्मा ने कहा कि गणेश स्थापना के लिए पंडाल की साइज 30x 45 से अधिक ना हो। इस दौरान नो बड़ी प्रतिमा है स्थापित की जाएंगी।
गणेश विसर्जन में चल समारोह नहीं निकाला जाएगा। छोटी प्रतिमाओं के लिए नगर पालिका द्वारा वाहन के माध्यम से एकत्रित कर विसर्जन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 10 दिवसीय गणेश उत्सव के दौरान समिति के की स्थापना एवं बिजली कनेक्शन के लिए पूर्व में एसडीएम द्वारा स्वीकृत लेना जरूरी है।
थाना प्रभारी रवि भूषण पाठक ने कहा कि गणेश पंडाल में 10 फीट से ऊंची प्रतिमा विराजमान ना करें एवं समिति के 10 सदस्यों के नाम की स्वीकृति प्राप्त करें।
उन्होंने कहा कि गणेश उत्सव के दौरान समितियों द्वारा कोरोना गाइडलाइन का पालन करें और मास्क लगाएं। पंडालों में सावधानीपूर्वक बिजली कनेक्शन कराएं ताकि कोई भी दुर्घटना ना हो।
एसडीएम अमन मिश्रा ने कहा कि गणेश उत्सव पर्व शांतिपूर्ण मनाए जाने के लिए सभी समिति के सदस्य पंडालों मैं भीडवाड़ नजर आए और कोरोना गाइडलाइन का पालन करें उन्होंने कहा कि रात्रि 10 बजे से सुबह 6:00 बजे तक कोरोना काल नियंत्रण अधिनियम का पालन करें और गीत संगीत ना बजाएं यदि ऐसा पाया जाता है तो उन पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।
इस अवसर पर तहसीलदार विनीता जैन, नगर पालिका सीएमओ निशांत श्रीवास्तव, थाना प्रभारी रवि भूषण पाठक, जूनियर इंजीनियर विद्युत वितरण कंपनी आरआर कारपेंटर, आशीष गुरु, वंदना दुबे, नीरज तिवारी, राहुल नामदेव, आशीष, नगर के विभिन्न वार्डों से आए गणेश उत्सव समिति के सदस्य मौजूद थे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading