फर्जी पत्रकार को पुलिस ने भेजा जेल, स्कूटी चोरी कर लिखा रखा था पत्रकार | New India Times

मुबारक अली, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर (यूपी), NIT:

फर्जी पत्रकार को पुलिस ने भेजा जेल, स्कूटी चोरी कर लिखा रखा था पत्रकार | New India Times

पत्रकारिता की छवि को धूमिल करने वाले फर्जी पत्रकारों की बाढ़ सी आर चुकी है. कुछ लोग अपने काली करतूतों को छुपाने के उद्देश्य कोई जुगाड़ लगाकर फर्जी आई कार्ड बनवा लेते हैं और पत्रकार बनकर रुआब दिखाते रहते हैं लेकिन कहावत है कि बकरे की अम्मा कब तक खैर मनायेगी.

उ0नि0 पवन कुमार पाण्डेय चौकी प्रभारी थाना कोतवाली ने वाहन चेकिंग के दौरान एक स्कूटी को चेक किया तो उस पर फर्जी नंबर प्लेट लगा हुआ था स्कूटी के आगे बड़ा बड़ा पत्रकार लिखा हुआ था संदेह होने पर जब पुलिस ने उसको रोककर तलाशी ली तो उसके पास से अवैध तमंचा व कारतूस और एक फर्जी प्रेस कार्ड बरामद हुआ पुलिस ने गिरफ्तार युवक को जेल भेज दिया।

हरपाल सिंह बालियान कोतवाली प्रभारी ने बताया है कि 1 सितंबर की रात को बरेली मोड़ हाईवे ओवर ब्रिज के नीचे चेकिंग के दौरान मुबीन उर्फ मोनू पुत्र मोइनुद्दीन निवासी मोहल्ला मेहमान शाह थाना कोतवाली एक स्कूटी जिसकी अगली नंबर प्लेट पर मोटे मोटे अक्षरों में पत्रकार लिखा है तथा पीछे टेंपरेरी नंबर अंकिता तलाशी लेने पर एक अवैध तमंचा व कारतूस बरामद हुए. पूछताछ करने पर माफी मांगते हुए बताया कि मैं अपनी बहन के पास दिल्ली में चप्पलों की फड़ लगाने गया था तभी यह स्कूटी मैंने इसी साल जनवरी में दिल्ली से चोरी की थी मेरे बहनोई फरीदपुर में पत्रकार हैं उसने मेरा भी बीवी न्यूज़ का एक आई कार्ड बनवा दिया था इसलिए मैंने स्कूटी पर आगे पत्रकार लिखवा दिया था क्योंकि पत्रकार देखकर चेकिंग में पुलिस नहीं रुकती है स्कूटी की असली नंबर प्लेट उतार कर दूसरी नंबर प्लेट लगवा दी थी बालियान ने बताया कि 15 जनवरी 2021 को मंडावली दिल्ली से चोरी हुई थी यह स्कूटी इसकी मंडावली में FIR भी दर्ज है युवक के पास से एक फर्जी पहचान पत्र मिला है जिस पर जिला रिपोर्टर लिखा है. समाचार लिखे जाने तक गिरफ्तार युवक को अग्रिम कार्रवाई कर जेल भेजा जा रहा थ।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading