सीएचसी पर कोरोना उपचार प्रारम्भ होने से मरीजों को मिलेगी राहत: जिला कलेक्टर यू.डी. खान | New India Times

अशफाक कायमखानी, झुंझुनूं/जयपुर (राजस्थान), NIT:

सीएचसी पर कोरोना उपचार प्रारम्भ होने से मरीजों को मिलेगी राहत: जिला कलेक्टर यू.डी. खान | New India Times

झूंझुनू जिला कलेक्टर उमर दीन खान ने कहा है कि जिले में चिकित्सा व्यवस्था पूरी तरह से सुचारू है। जिले में किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं है। इसी के चलते जिला मुख्यालय के बीडीके अस्पताल एवं नवलगढ़ अस्पताल के बाद जिले की 13 सीएचसी पर कोरोना मरीजों का उपचार भी शुरू कर दिया गया है। जहां पर ब्लॉक स्तर पर ही कोविड सेंटरों की स्थापना कर मेडिकल टीमों द्वारा उपचार दिया जा रहा है। सीएचसी पर उपचार शुरू होने से लोगों को उपचार के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। उन्होंने सभी सीएचसी प्रभारियों को निर्देश दिए कि वे आज शाम तक जो भी व्यवस्थाएं शेष रह गई है उन्हें पूर्ण कर लेवें। जिला कलक्टर ने कहा कि जिले में चिकित्सक, स्टाफ, ऑक्सीजन, दवाईयां सहित सभी चिकित्सा उपकरण पर्याप्त है, इसलिए भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है। जिला कलक्टर ने शनिवार को जिले की चिड़ावा, पिलानी, सूरजगढ़, बुहाना एवं सिंघाना सीएचसी पर संचालित कोरोना वार्डो का निरीक्षण किया।
जिला कलक्टर ने सभी बीसीएमओ को निर्देश दिए कि वे अपनी संबंधित सीएचसी जहां पर कोरोना मरीजों का उपचार किया जाना है वहां पर कम से कम 20-20 बैडों की व्यवस्था रखें। जहां अधिक बैड के लिए स्थान उपलब्ध हो, वहां पर अभी से और व्यापक व्यवस्थाएं करें। इसके अतिरिक्त जिला कलक्टर ने अस्पताल में अलग से पूर्णतया कोरोना वार्ड डवलप करने, राउण्ड वार चिकित्सकों की नियुक्ति करने, पावर कट होने पर जनरेटर की व्यवस्था रखने, ऑक्सीजन सिलेण्डर, ऑक्सीजन कंसेटेटर, दवाईयां, अन्य उपकरण की उपलब्धता के संबंध में जानकारी प्राप्त की। जिला कलक्टर ने संबंधित उपखण्ड अधिकारियों एवं बीसीएमओ को निर्देश दिए कि वे कोविड सेंटरों एवं सीएचसी की प्रभावी मॉनिटरिंग रखें। उन्होंने क्षेत्र में मेडिकल सर्वे, मेडिकल किट का वितरण, जन अनुशासन पखवाड़े की पालना, कोरोना मरीजों का प्राथमिकता से उपचार, होम आईसोलेशन पर सख्ती रखने एवं उन्हें दवाईयां उपलब्ध करवाने, डेथ रेस्यु कम करने, वैक्सीनेशन के प्रति लोगों में जागरूकता करने सहित अन्य दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विरेन्द्र कुमार, चिड़ावा एसडीएम संदीप चौधरी, सूरजगढ़़ एसडीएम अभिलाषा सिंह, सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर सहित संबंधित बीसीएमओ एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
चैक पोस्ट की व्यवस्थाओं का भी लिया जायजा—
जिला कलक्टर ने शनिवार को जिले की हरियाणा बॉर्डर से लगती दो चैक पोस्टों का भी औचक निरीक्षण और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने पहले पीपली और बाद में पिलोद बॉर्डर पर कोरोना के संबंध में आवागमन मॉनिटरिंग के लिए स्थापित चैक पोस्ट का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां नियुक्त टीम को निर्देश दिए कि अति आवश्यक स्थिति में ही प्रवेश देवें और आगंतुक की आरटीपीसीआर लैब की नगेटिव रिपोर्ट भी आवश्यक रूप से चैक करें।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading