नोडल अधिकारी/कमिश्नर ने विकास खण्ड कार्यालय बबीना, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व सिमरिया गांव का किया निरीक्षण, निगरानी समिति द्वारा घर घर भ्रमण, साफ सफाई, सेनेटाइजेसन के बारे में गांव वासियों से वार्ता कर ली जानकारी | New India Times

अरशद आब्दी, ब्यूरो चीफ, झांसी (यूपी), NIT:

नोडल अधिकारी/कमिश्नर ने विकास खण्ड कार्यालय बबीना, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व सिमरिया गांव का किया निरीक्षण, निगरानी समिति द्वारा घर घर भ्रमण, साफ सफाई, सेनेटाइजेसन के बारे में गांव वासियों से वार्ता कर ली जानकारी | New India Times

शासन द्वारा जनपद झाँसी/ललितपुर के लिए नामित किये गए नोडल अधिकारी/ कमिश्नर श्री सुभाष चन्द्र शर्मा ने आज बबीना विकास खण्ड कार्यालय का निरीक्षण किया और क्षेत्र में निगरानी समितियों द्वारा किए जा रहे कार्यो के बारे में बीडीओ से विस्तृत जानकारी ली।

कमिश्नर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) बबीना का निरीक्षण कर प्रभारी चिकित्साधिकारी से मेडिसिन किट वितरण के बारे में विस्तार से जानकारी ली। प्रभारी चिकित्साधिकारी ने बताया कि कोविड-19 के वेक्सिनेशन हेतु आर्मी पर्सन तथा आम लोगों के लिए अलग अलग व्यवस्था की गई है, जिसके तहत 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को पूर्व से पंजीकरण तथा 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को निर्धारित समय के अंतराल पर वैक्सीन का टीकाकरण कराया जा रहा है।

नोडल अधिकारी/कमिश्नर ने विकास खण्ड कार्यालय बबीना, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व सिमरिया गांव का किया निरीक्षण, निगरानी समिति द्वारा घर घर भ्रमण, साफ सफाई, सेनेटाइजेसन के बारे में गांव वासियों से वार्ता कर ली जानकारी | New India Times

कमिश्नर ने मेडिसिन किट वितरण कक्ष में उपस्थित स्टाफ, आशा व संगिनी से मेडिसिन किट खुलवाकर उसमें उपलब्ध दवाओं के बारे में संगिनी से जानकारी लेने पर पूर्ण संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उन्होंने प्रभारी चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि मेडिसिन किट वितरण में आशा व संगिनी को विस्तार से प्रशिक्षण कराएं जिससे मरीज में लक्षण के अनुसार कौन सी दवा किस समय खानी है। उन्होंने किट के साथ में एक पर्ची जिस पर दवा खाने का समय तथा मात्रा लिखी हो, रखने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जिन दवाओं की कमी है, उनकी पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित की जाय।
ग्राम पंचायत सिमरिया में मौके पर निगरानी समिति के सेक्टर मजिस्ट्रेट/नायब तहसीलदार व सदस्यों द्वारा कराये जा रहे साफ सफाई, सेनेटाइजेसन कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने गांव का भ्रमण करते हुए गांववासियों से वार्ता कर निगरानी समिति द्वारा घर घर किए जा रहे जनसम्पर्क, नालियों की नियमित साफ सफाई, सेनेटाइजेसन के संबंध में जानकारी ली। गांववासियों द्वारा बताया गया कि गाँव में निगरानी समिति के सदस्यों द्वारा कार्य किया जा रहा है।

नोडल अधिकारी/कमिश्नर ने विकास खण्ड कार्यालय बबीना, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व सिमरिया गांव का किया निरीक्षण, निगरानी समिति द्वारा घर घर भ्रमण, साफ सफाई, सेनेटाइजेसन के बारे में गांव वासियों से वार्ता कर ली जानकारी | New India Times

गांव में स्वास्थ्य विभाग के एलटी द्वारा आज 08 लोगों के एंटीजन टेस्टिंग की गई, जिसमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव पायी गयी। एलटी द्वारा खुले में बैठकर कार्य करने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उपस्थित अधिकारियों को समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान आशा के पास परिवारों की सूची नहीं होने पर भी नाराजगी व्यक्त करते हुए व्यवस्था में सुधार लाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

नोडल अधिकारी/कमिश्नर द्वारा निरीक्षण के दौरान नायब तहसीलदार देवेन्द्र प्रताप, बीडीओ गणेश कुमार वर्मा, प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ अंशुमन तिवारी, ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सचिव उपस्थित रहे।

Covid Lab Results,Jhansi. (17/05/2021 6:00 pm)

Sample Tested Today – 6450

RTPCR – 2724
TRUENAT – 25
ANTIGEN – 3701

1). Today’s Result – 35 Positives

2). Deceased – 486(07 Today)

3). Total Positives – 35431

4). Discharged – 14141( 102 Today)

5). Home Isolation Over – 17640( 442 Today)

6). Total Discharges – 31781 (14141+17640)

7). Active Positive Cases- 3164

8). CFR – 1.3

9). Recovery Rate – 89.69 %

10). Symptomatic- 665 ( 287 Severe, 266 Moderate & 112 Mild)


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading