वी.के. त्रिवेदी, ब्यूरो चीफ लखीमपुर-खीरी (यूपी), NIT:

दिनांक 10 मार्च 2021 से 24 मार्च 2021 तक शासन के आदेशों के क्रम में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना से आच्छादित गोल्डन कार्ड विहीन परिवारों के गोल्डन कार्ड/ आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराने हेतु विशेष अभियान पूरे उत्तर प्रदेश के साथ साथ ईसानगर ब्लॉक में भी मनाया जा रहा है जिसके तहत माइक्रो प्लान के अनुसार बी 0एल0 ई0 द्वारा लाभार्थियों के फ्री में गोल्डन कार्ड बनाए जा रहे हैं। इसी क्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ईसानगर के अंतर्गत आने वाले गाँवो में एक विशेष आयुष्मान पखवाड़ा मनाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत सूचीबद्ध लोगों जिनके गोल्डन कार्ड किसी कारणवश नहीं बन पाए थे उनके गोल्डन कार्ड विशेष कैंप लगाकर निशुल्क बनाए जा रहे हैं ।अब लाभार्थियों को 30 रुपये बी 0एल0 ई0 को को नहीं देना पड़ेगा ।अब बी एल ई को शासन के द्वारा नियत राशि 14 रुपये उनके खातों में ट्रांसफर की जाएगी। इस दौरान अधीक्षक डॉ0 बी0के0 स्नेही ने बताया कि इस अभियान हेतु सभी सूचना संबंधित ए एन एम और आशाओं को उपलब्ध करा दी गई है ।साथ ही एक लीफलेट्स भी दिया गया है जो आशा भर के लाभार्थी को दे रहे हैं उसको लेकर के वह नियत जगह पर कैंप में जाकर अपना राशन कार्ड ,आधार कार्ड ,ले जाकर के गोल्डन कार्ड बनवा सकते हैं।

गोल्डन कार्ड पखवाड़े की नियमित निगरानी हेतु एक ब्लॉक स्तरीय टास्क फोर्स का गठन भी विकास खंड अधिकारी श्री ए के सिंह की अध्यक्षता में कर दिया गया है। जिसमें स्वास्थ शिक्षा अधिकारी/हेल्थ सुपरविजेर श्री कमलेश सिंह चौहान,ब्लॉक आयुष्मान गोल्डन कार्ड नोडल अधिकारी/ बीसीपीएम श्री के के राव ,ए डी ओ पंचायत श्री प्रमोद कुमार ,सीडीपीओ श्री शीतला प्रसाद यादव आदि लोग शामिल है। इस दौरान अधीक्षक डॉ0 बी0के0 स्नेही ने बताया कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत ये विशेष पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य गरीब,ओर असहाय लोगों को निशुल्क गोल्डन कार्ड बनाकर उपलब्ध कराना है ।हमारे ब्लॉक ईसानगर में अब तक 15:30प्रतिशत लोगों के गोल्डन कार्ड बना दिए गए हैं। हमारे ब्लॉक ईसानगर का कुल लक्ष्य 10 9705 लोगों को गोल्डन कार्ड उपलब्ध कराना है। जबकि हमारे ब्लॉक में 21941 परिवार सरकार द्वारा इस योजना के लिए चिन्हित किए गए हैं ।अभी तक 16953 लोगों के ही गोल्डन कार्ड बनाए गए हैं ।गोल्डन कार्ड धारकों द्वारा इस योजना के लाभ लेने के लिए अब तक 169 लोगों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खमरिया में भर्ती होकर अपना निशुल्क उपचार कराया है। शासन की मंशा है कि सभी चिन्हित परिवारों के गोल्डन कार्ड जल्दी से जल्दी बनवा दिए जाएं ।ताकि गरीब लोग इस योजना के अंतर्गत मिलने वाले 500000 रुपये तक के निशुल्क इलाज का लाभ अपनी छोटी मोटी बीमारी से लेकर गंभीर बीमारियों तक ले सकें। कोई भी परिवार पैसे के अभाव में और अच्छे अस्पताल के अभाव में अपनी जिंदगी को न खो दे।डॉ0स्नेही ने कहा कि मेरी सभी क्षेत्र की जनता से अपील है कि बो इस पखवाड़े का लाभ उठाएं और जो लोग कार्ड नही बनवा पाए है उनको कार्ड बनाने के लिए प्रेरित करे।ताकि लक्षित आबादी के शतप्रतिशत गोल्डन कार्ड बन सके।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खमरिया में तैनात आयुष्मान मित्र मनीष गुप्ता द्वारा नियमित रूप से फ्री में गोल्डन कार्ड बनाये जा रहे है।साथ ही साथ बीमारी की दशा में भर्ती, जांच ओर इलाज की सुविधा भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खमरिया में उपलव्ध है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.