संदीप तिवारी, ब्यूरो चीफ, पन्ना (मप्र), NIT:

आज दिनांक 12 मार्च 2021 को मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश द्वारा मिशन नगर उदय कार्यक्रम अमानगंज नगर के शासकीय बालक शाला विद्यालय प्रांगण में आयोजित किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के छाया चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया. आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत आजादी की वर्षगांठ 15 अगस्त 2020 को आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर 75 सप्ताह पूर्व समुचित देश में इस महोत्सव का आयोजन किया गया. आयोजित इस कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, सुभाष चंद्र बोस, चंद्रशेखर आजाद, भीमराव अंबेडकर जैसे महापुरुषों के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर उन महापुरुषों के बलिदान का स्मरण कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई. वहीं कार्यक्रम में उपस्थित नगर के गणमान्य जनों का नगर परिषद अमानगंज द्वारा पुष्प माला पहनाकर एवं तिलक लगा कर स्वागत किया गया कार्यक्रम में देश की संस्कृति के तहत जनपद द्वारा कन्या पूजन किया गया. वहीं मुख्यमंत्री अधोसंरचना निर्माण होने वाले सीसी रोड निर्माण के कार्यों का भूमि पूजन किया गया जिसकी मुख्यमंत्री अधोसंरचना की लागत 77.23 लाख होगी जिस का भूमि पूजन मध्य प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान द्वारा ई भूमि पूजन द्वारा किया गया. आयोजित कार्यक्रम में अमानगंज तहसीलदार डॉ अवंतिका तिवारी भाजापा के वरिष्ठ नेता जय प्रकाश चतुर्वेदी, मंडल अध्यक्ष सौरभ श्रीवास्तव, मुकेश चौबे, रामलाल सोनी, डॉ प्रशांत चतुर्वेदी, पूर्व विधायक गोरे लाल अहिरवार, श्रीमती लक्ष्मी दहायत, श्रीमती उर्मिला तिवारी, राघवेंद्र राज मोदी, चंपत राय तिवारी, संतोष तिवारी, मुख़्य नगर पालिका अधिकारी श्यामसुंदर तिवारी, लेखापाल मिथिलेश दुबे, राम कुमार दुबे, रामकरण सेन सहित नगर के गणमान्य जन उपस्थित रहे साथ ही आयोजित इस कार्यक्रम में निकायों की पंचवर्षीय कार्य योजना पुस्तिका का विमोचन आगंतुक जनों द्वारा किया गया जिसमें बाल विकास स्वास्थ्य शिक्षा सामाजिक न्याय योजना शामिल है.
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.