हिमांशु सक्सेना, ग्वालियर (मप्र), NIT:

महाशिवरात्रि पर्व का उत्सव मध्य रात्रि से शुरू हो गया। रात 12 बजे शिवालयों के पट खुलते ही हर हर भोले, बम बम भोले, ओम नम: शिवाय की ध्वनि गूंजने लगी। पट खुलने के बाद महादेव का अभिषेक, आरती शुरू हुई। कांवरियों द्वारा गंगाजल चढ़ाया गया। इसके साथ ही दर्शन के लिए श्रद्धालु आने लगे और कतार लगने लगीं। मंदिरों पर आकर्षक विद्युत साज सज्जा की गई है, फूलों से मंदिर को सजाया गया है।
पुलिस फोर्स भी रात से ही तैनात हो गया
महिला-पुरुष दर्शनार्थियों के लिए अलग से आने जाने की व्यवस्था की गई है। कोटेश्वर महादेव पर लाखों की तादाद में श्रद्धालु पहुंंचकर महादेव के दर्शन किए। वहीं शहर के अचलेश्वर महादेव मंदिर पर आज लाखों की संख्या की संख्या में भक्त बाबा की दर्शन करने पहुंचे।
बहोड़ापुर थाना कप्तान (अमर सिंह सिकरवार) अपने पूरे फोर्स के साथ तैनात थे.
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.