सेवानिवृत्त कर्मचारियों का सम्मान समारोह आयोजित कर दी गई विदाई | New India Times

रहीम शेरानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:

सेवानिवृत्त कर्मचारियों का सम्मान समारोह आयोजित कर दी गई विदाई | New India Times

विभिन्न विभागों के सेवानिवृत्त कर्मचारियों का विदाई समारोह गुरूवार कलेक्टर सभागृह में अपर कलेक्टर श्री जे.एस. बघेल की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।

श्री बघेल ने माह जनवरी 2021 में विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारियों के सेवानिवृत्त होने पर पुष्पमाला, शाल व श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया साथ ही उनके स्वत्व से संबंधित आवश्यक दस्तावेज पीपीओ/जीपीओ प्रदान किए।

श्री बघेल ने अपने उद्बोधन में कहा की कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति के बाद कार्यालयों के चक्कर न लगाना पडे इसलिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को इन कर्मचारियों के पेंशन प्रकरण समय पर तैयार करने पर खुशी जाहिर की है।
श्री बघेल ने इन कर्मचारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सेवाकाल की लम्बी अवधि का अनुभव का उपयोग शेष समय समाज के उत्थान के लिये करे और अपने परिवार में शिक्षक की भूमिका के रूप में निर्वहन करेगे। उन्होंने कहा कि कोई समस्या आने पर निःसंकोच हमसे मिल सकते है।

वैधानिक कार्य होंगे तो उसके निराकरण के लिए हर संभव कोशिश की जावेगी। कार्यक्रम के प्रारम्भ में जिला पेंशन अधिकारी एवं कोषालय अधिकारी श्रीमती ममता चंगोड ने स्वागत भाषण दिया।
सहायक पेंशन अधिकारी श्री मनोहरदास चौहान के द्वारा अध्यक्ष पेंशनर संघ एवं सेवानिवृत्त कर्मचारियों से आगामी माह में सेवानिवृत्त हो रहे अपने साथियों को पेंशन प्रकरण तैयार करने के लिए मार्गदर्शन देने एवं इसके लिए प्रेरित करने का अनुरोध किया।

इस सम्मान सह बिदाई समारोह में सहायक शिक्षक श्री खेमचंद गुण्डिया, श्रीमती हर्षा भटट, श्री नाहरसिंह रावत, श्रीमती उषा ताम्रकर, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री हुकुमसिंह राजपूत, पंचायत समन्वयक श्री हवसिंह गुण्डिया, सहायक शिक्षक श्री शंभूसिंह वसुनिया, प्रधान पाठक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी रामा श्री भारतसिंह बडदवाल, उ0श्रे0शि0विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी रानापुर, शिक्षक श्री वरसिंह भूरिया, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी पेटलावद श्री गिरधारीलाल प्रजापति जल वाहक जल संसाधन विभाग श्री दलसिंह विरका, पशुपरिचालक श्री राधा किशन जाटव, पोएटी वैक्सीनेटर पशुपालन विभाग श्रीमती मूलीबाई भृत्य उधोग विभाग, श्री इडलसिंह चैहान भृत्य वाणिज्यिक कर, श्री राजाराम पाटीदार, श्री प्रदीप जोशी वन विभाग के श्री कल्लू शिंदे स्वीपर, को सेवानिवृत्त होने पर पुष्पमाला, शाल व श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उधोग केंद्र श्री वीरेंदर इश्किया, श्रीमती वर्षा चोरे बी.ई.ओ. श्री मनोहरदास चौहान, श्री विकास बघेल, सहायक पेंशन अधिकारी श्री दिनेश पारगी, सहायक कोषालय अधिकारी श्री रतनसिंह राठौर, जिलाध्यक्ष पेंशन संघ सहित सर्वश्री जितेन्द्र शाह रूपसिंह खपेड भैरूसिंह सोलंकी जयेन्द्र बैरागी पेंशनर सदस्यों ने नवीन सदस्यों का फूलमाला पहनाकर स्वागत और सम्मान किया एवं 75 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके 06 पेंशनरों का शाल श्रीफल पुष्पमाला से सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन सुश्री मोना गिदवानी ने किया। कार्यक्रम के अंत में जिला जिला पेंशन अधिकारी एवं कोषालय अधिकारी श्रीमती चंगोड ने आभार व्यक्त किया।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading